दुर्ग: साइबर क्राइम से बचने को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड में है. यहां अब लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने से संबंधित जानकारियां देने के लिए पुलिस विभाग अलग-अलग टीम तैयार कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. ये टीम नवरात्रि में दुर्गा पंडाल के साथ ही जहां गरबा हो रहा है, वहां जाकर लोगों को सचेत करने का काम करेगी.
त्यौहारी सीजन में साइबर फ्रॉड का खतरा: दरअसल त्यौहारी सीजन में लोग अधिकतर ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं. ऐसे में त्यौहार के मौके पर लोगों को पुलिस टीम अलर्ट करेगी. साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के लिए उपाय भी बताएगी. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस साइबर प्रहरी से लोगों को जोड़ने का काम करेगी. ये फ्रॉड होने से पहले लोगों को अलर्ट कर देगा. इसका ग्रूप बनाकर दुर्ग पुलिस लोगों को जोड़ रही है. साथ ही लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए टिप्स भी पुलिस दे रही है.
भारत सरकार की ओर से साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है, इसलिए दुर्ग पुलिस भी त्यौहारी समय में लगातार 15 दिनों तक लोगों के पास जाएगी और समझाएगी कि कैसे साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. इसके लिए पुलिस ने विस्तार से कार्य योजना भी तैयार की है. :अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
बता दें कि इन दिनों केन्द्र सरकारी की ओर से साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर पखवाड़ा का आयोजन किया है. दुर्ग में लगातार हो रही साइबर ठगी से बचने के लिए दुर्ग पुलिस ने खास योजना तैयार की है. योजना के तहत पुलिस साइबर क्राइम को कंट्रोल करने का काम करेगी.