दुर्ग: शनिवार को दुर्ग में धीरज महानंद नाम के शख्स की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई. इस केस में पुलिस ने आरोपियों को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश दुर्ग पुलिस कर रही है. इस केस में पुलिस को सीसीटीवी से अहम सुराग मिले. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्तों ने की धीरज महानंद की हत्या: पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की. इसमें मुख्य आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी की तलाश की जा रही है. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह हत्या हुई है. पुलिस ने इस केस में राहुल उर्फ रहुलवा और रोशन यादव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक नाबालिग भी पकड़ा गया है.
बीते दिनों धीरज महानंद जेल से छूटकर आया था. मृतक धीरज महानंद और आरोपी राहुल उर्फ रहुलवा दोस्त हैं. दोनों बिलासपुर में हत्या के मामले में जेल गए थे. धीरज महानंद पखवाड़े भर पहले छूटकर आया था. उसके बाद उसके ही दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी: सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी दुर्ग
दुर्ग पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि राहुल अक्सर नाबालिगों को अपनी गैंग में शामिल कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. इस घटना में भी उसने नाबालिग का साथ लिया. उसके बाद मर्डर का प्लान तैयार कर धीरज महानंद को अपने रास्ते से हटा दिया. पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से और पूछताछ कर इनके गैंग का पता लगा रही है.