धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के सोनी खेड़ा गांव में डबल फेज लाइन के करंट से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उसे परिजनों ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. महिला के हाथ और पैरों में गंभीर जख्म बताए जा रहे हैं.
महिला के देवर गजराज सिंह ने बताया कि बीती रात अचानक ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने की वजह से करंट डबल फेज में तब्दील हो गया. इस कारण लोगों के घरों में डबल फेज करंट दौड़ गया. घरों में फ्रिज,कूलर और एसी समेत अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए.
पढ़ें: दलित दंपती के साथ की मारपीट, छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
बच्चों को बचाने गई, खुद चपेट में आ गई: गजराज सिंह ने बताया कि चालीस वर्षीय ओमवती पत्नी चरन सिंह के घर में भी यही हालत हो गए. करंट का वायर जलकर लाल हो रहा था. उसके नीचे उसके बच्चे सो रहे थे. महिला ने जैसे ही वायर को हटाने का प्रयास किया तो करंट ने चपेट में ले लिया. उसके दोनों हाथ एवं पैर गंभीर रूप से झुलस गए. महिला की चीख सुनकर परिजन आए. परिजनों ने महिला को तुरंत बसेड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय रैफर कर दिया. फिलहाल महिला का गंभीर अवस्था में उपचार किया जा रहा है. इधर, गांव में कई घरों में इलेक्ट्रिक उपकरण जलने से नुकसान हुआ है.