आगरा: ताजनगरी में शीतलहर और गलन से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने तीन दिन तक शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके चलते आगरा में डीएम के निर्देश पर बीएसए और डीआईएस ने एक से आठवीं क्लास तक स्कूलों की छुट्टी 24 जनवरी तक बढ़ा दी है.
बता दें कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर चलने के साथ ही गलन और ठिठुरन बढ़ी है. जिससे इंसान के साथ ही पशु और पक्षी भी परेशान हैं. आगरा में शीतलहर और कोहरे के चलते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर सोमवार दोपहर बीएसए जितेंद्र कुमार गौड ने एक आदेश जारी किया. इसमें कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी 24 जनवरी तक बढ़ाने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं सुबह साढे़ 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी. स्कूल में बच्चों के लिए रूम हीटर की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को करनी होगी.
इसे भी पढ़े-मौसम अलर्ट: यूपी में गलन वाली ठंड से कई जिले बेहाल, सोनभद्र सबसे ठंडा
गलन और शीतलहर ने किया परेशान: ताजनगरी में दिन का न्यूनतम तापमान हर दिन गिर रहा है. दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए. शीतलहर से लोग दिनभर ठंडी हवा चलने से ठिठुरते रहे. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. जिले का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री से ऊपर जाने के फिलहाल आसार नहीं है.
सख्ती से पालन न करने पर कार्रवाई: बीएसए की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों की छुट्टी 23 जनवरी 2024 तक करने के आदेश में सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी स्कूलों के साथ ही मिशनरी, कान्वेंट समेत सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल बंद रहेंगे. जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उन स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-शीतलहर के कारण चौथी बार बढ़ाई गईं छुट्टियां, राजधानी में इस तिथि तक रहेंगे बंद आठवीं तक के स्कूल