नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के सत्रारंभ के पहले दिन देश भर के बच्चे दिल्ली पहुंच गए हैं. गुरुवार को बच्चों का ओरिएंटेशन किया गया. कक्षाएं शुरू होने पर स्नातक छात्रों के नए बैच का स्वागत जीवंत पोस्टरों, रैगिंग विरोधी अभियानों और हस्ताक्षर अभियानों के साथ किया गया. नार्थ कैंपस के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक था, क्योंकि उत्साहित छात्र अपने अभिभावकों के साथ कॉलेजों में उमड़ पड़े थे. कॉलेजों के बाहर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जबकि अंदर स्वयंसेवकों और वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों का चॉकलेट और फूलों से गर्मजोशी से स्वागत किया.
वहीं, पश्चिमी दिल्ली के जनकपुर में मौजूद भारती कॉलेज केवल महिलाओं का कॉलेज है. इसमें देशभर से कई लड़कियां पहुंची हैं. राजधानी में हुई सुबह बारिश के कारण जाम की वजह से दिल्ली में कई अभिभावक और उनके बच्चे काफी देरी से पहुंचे. काउंसलिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई, जो 1:30 बजे तक चली. जाम के कारण दिल्ली के दूर इलाकों में रहने वाले अभिभावक और उनके बच्चे काउंसलिंग खत्म होने के बाद पहुंचे.
कॉलेज में पहला दिन होने के कारण बच्चों के अंदर काफी उत्सुकता दिखाई दी. उत्तराखंड से दिल्ली में पढ़ाई करने आई रुचि शर्मा ने बताया कि उनको भारती कॉलेज में एडमिशन लेकर काफी अच्छा लगा. विश्वविद्यालय में टीचर्स फैकल्टी और सीनियर सभी बहुत अच्छे हैं और सपोर्टिंग है. आज पहला दिन था, इसलिए वह काफी एक्साइटेड थी कि कल क्या पहन करके जाना है? साथ ही चिंता भी थी कि पहला दिन है तो किस तरीके से छात्राएं मिलेगी?
पालम से जनकपुरी के भारती कॉलेज में पहुंची अदिति ने बताया कि उनका नाम पहले ही लिस्ट में आ गया था. उसके बाद से ही कॉलेज जाने के लिए काफी एक्साइटेड थी. सुबह समय से कॉलेज पहुंचना था, इसलिए रात में ही सभी तैयारियां कर ली थी. ताकि सुबह कॉलेज पहुंचने में देरी न हो.
ये भी पढ़ें: डीयू के NCWEB में ग्रेजुएट कोर्स की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 30 अगस्त को होगी जारी, पहली कट ऑफ में हुए 4000 एडमिशन
गाजियाबाद अर्थला की रहने वाली कोमल ने बताया कि भारती कॉलेज में उन्होंने समाजशास्त्र के ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया है. वह इस दिन के लिए काफी एक्साइटेड थीं जब पहला दिन आएगा और वह कॉलेज जाएंगी, तो कॉलेज के माहौल को समझेंगी, क्योंकि अब 3 साल का सफर यहीं बिताना है. सुबह कॉलेज जाने का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा था कि रात में नींद भी ठीक से नहीं आई. इसके अलावा जो कपड़े पहन कर जाने थे, उसका चयन मां ने किया था. वह काफी खुश है कि उनका एडमिशन जनकपुरी के भारती कॉलेज में हुआ है, इसमें केवल लड़कियां पढ़ने आएगी.
वही, कॉलेज के बाहर सुबह से अभिभावकों का जमावड़ा रहा. कई ऐसे भी अभिभावक थे जो काफी दूर से पहुंचे थे. इनमें बहुत से आज सुबह ही ट्रेन से ही दिल्ली पहुंचे थे. कई ऐसे भी थे जिन्होंने अभी तक बच्चों के लिए रूम या पीजी का इंतजाम नहीं किया, आज पूरे दिन वह उसी की तैयारी करने में लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: DU, जामिया, जेएनयू और एयूडी में अब भी दाखिले का मौका, बस करना होगा ये काम