नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बैचलर्स कोर्स में दाखिले के दूसरे चरण में कॉलेज और कोर्सेज की वरीयताएं भरने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. अब स्टूडेंट्स 9 अगस्त यानी शुक्रवार रात 11.59 बजे तक अपनी वरीयता भर सकते हैं. पहले बुधवार रात तक ही भरा जा सकता था. जो छात्र सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आने से पहले दाखिले के लिए डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके थे, वे अब दूसरे चरण में अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स जिनमें वे दाखिला लेने के इच्छुक हैं उनको भर रहे हैं.
28 जुलाई को सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद डीयू ने विद्यार्थियों को एक अगस्त से दूसरे चरण में वरीयताएं भरने का मौका दिया था. साथ ही एडमिशन ब्रांच की ओर से उन छात्रों को भी पहले और दूसरे चरण में एक साथ शामिल होने का मौका दिया गया, जिन्होंने अभी तक पहले चरण में पंजीकरण नहीं कराया था. बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की 71000 सीटों पर सीयूईटी के स्कोर के माध्यम से दाखिले होने हैं. अभी तक दूसरे चरण में 3 लाख से ज्यादा छात्र पहली सूची में दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताऐं भर चुके हैं.
इससे पहले सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराते समय करीब 6 लाख छात्रों ने डीयू को दाखिले के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था. हालांकि, सीयूईटी यूजी के परीक्षा परिणाम में एनटीए द्वारा देरी होने के चलते कुछ छात्र प्राइवेट या दूसरी अन्य सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में भी दाखिला ले चुके हैं. उल्लेखनीय है कि डीयू द्वारा जारी किए गए स्नातक के दाखिला कार्यक्रम के अनुसार पहली सीट आवंटन सूची 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे जारी की जाएगी. उसके बाद दूसरी सीट आवंटन सूची 22 अगस्त को जारी होगी.
डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक सीटें हम इन दो ही राउंड में भर लें. इसके बाद सीटें बचेंगी तो तीसरी सूची लाने का या स्पॉट राउंड करने पर विचार करेंगे. उसके बाद भी अगर कुछ सीटें खाली बचती हैं तो फिर 12वीं के अंकों के आधार पर भी छात्रों को दाखिला देकर उन सीटों को भरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि दाखिले के दो राउंड पूरे होते ही 29 अगस्त से स्नातक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. बाकी के दाखिला राउंड भी चलते रहेंगे
ये भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12th पास स्टूडेंट्स को भी मिलेगा एडमिशन, भरी जाएंगी सभी सीटें
ये भी पढ़ें- डीयू ने अकादमिक कैलेंडर में किया बदलाव, अब 29 अगस्त से होंगी स्नातक पहले वर्ष की कक्षाएं, जानिए और क्या हुए बदलाव