नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले की स्पेशल कटऑफ जारी हो गई है. एनसीवेब द्वारा यह कटऑफ अपने दो कोर्स से बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए जारी की गई है. कटऑफ सूची में अपना नाम देखने के लिए छात्राएं Du.ac.in पर जाकर देख सकती हैं. अब एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक छात्राएं शुक्रवार सुबह 10 बजे से दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं. यह आवेदन की प्रक्रिया शनिवार 14 सितंबर को रात 11.59 बजे तक चलेगी.
वहीं, 15 सितंबर शाम पांच बजे तक कॉलेज छात्राओं के दाखिला आवेदन को पास करेंगे. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. एनसी की म्यूजिक प्रो. गीता गीता भट्ट ने बताया कि इस कटऑफ सूची में वे छात्राएं भाग ले सकती हैं जो किसी कारणवश पहली, दूसरी और तीसरी कटऑफ सूची में दाखिला नहीं ले पाई थी.
स्पेशल कटऑफ सूची में बीकॉम में दाखिले के लिए हंसराज कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा 84 है. जबकि मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ सामान्य श्रेणी में 82 है. वहीं, बीए इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम में मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज में जनरल और एससी कैटेगरी में कोई सीट खाली नहीं है. इन कॉलेजों में ओबीसी और एसटी श्रेणी की सीटें खाली हैं.
बता दें कि पहली सूची में बीकॉम में दाखिले के लिए कटऑफ 88% तक थी. जबकि हंसराज कॉलेज में कटऑफ सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 87 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. एनसीवेब से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी कटऑफ तक नौ हजार से ज्यादा दाखिले हुए हैं. जबकि एनसीवेब में अभी करीब छह हजार सीटें खाली हैं. एनसीवेब में स्नातक में कुल 15 हजार से ज्यादा सीटें हैं.
26 कॉलेजों में हैं एनसीवेब के सेंटर: बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में स्थापित एनसीवेब केन्द्र में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिले होते हैं. बीकॉम में प्रवेश के लिए लगभग सभी कॉलेजों ने कटऑफ को काफी नीचे किया है. अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता ने अपनी स्पेशल कटऑफ में स्कोर को छह प्रतिशत कम किया है. यहां पर छात्र अब 52 से लेकर 43 फीसदी अंकों पर दाखिला ले सकते हैं. बाकी कॉलेजों में भी 57 से लेकर 73 फीसदी अंकों पर छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: