ETV Bharat / state

CM आतिशी के साथ DTC कर्मचारियों की बैठक के बाद हड़ताल खत्म, बसों ने पकड़ी रफ्तार

कर्मचारियों की बैठक में महिला कर्मचारियों को आश्वासन, उपराज्यपाल देंगे अनुमोदन.

मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक
मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के कर्मचारी दिल्ली के कई डिपो में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इससे दिल्ली में बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था. मंगलवार रात मुख्यमंत्री आतिशी व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई.

बताया गया है कि इस बैठक में कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है. आज से दिल्ली में बसों का संचालन सामान्य हो गया है.

ये भी पढ़ें:

डीटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- कम वेतन में नहीं चला पा रहे परिवार, नौकरी छोड़ने को मजबूर

गंभीर मुद्दों पर चर्चा

दिल्ली सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों के साथ मंगलवार रात एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने डीटीसी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित ने बताया कि बैठक विशेष रूप से पिंक बस डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर बुलाई गई थी. जहां कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के पत्र जारी किए गए थे.

डीटीसी कर्मचारियों की बैठक के बाद खत्म हुई हड़ताल (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पिंक बस डिपो में कार्यरत डीटीसी कर्मचारियों को उनके ड्यूटी पर लौटने पर सेवा समाप्ति पत्र वापस ले लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने महिला कर्मचारियों के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया, जिनकी मूल डिपो में वापसी की मांग थी.

मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक
मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक (ETV Bharat)

पिंक बस डिपो में कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके अनुरोध के अनुसार उनके मूल डिपो में वापस स्थानांतरित किया जाएगा. इसके अलावा जिन अन्य कर्मचारियों ने सामान्य स्थानांतरण की मांग की है उन्हें उनके निवास के निकटतम डिपो में समायोजित किया जाएगा.

उपराज्यपाल देंगे अनुमोदन, कर्मचारियों को राहत
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि संविदा ड्राइवरों और परिचालकों के लिए मार्च 2025 के बाद भी सेवा जारी रखने के लिए एक नीति बनाई जाएगी. डीटीसी बोर्ड और मंत्रिपरिषद के स्तर पर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, जिसे उपराज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. यह बैठक डीटीसी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के उचित अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन दिया.

कर्मचारियों से हड़ताल न करने की अपील
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन बैनर तले दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही थी. यूनियन के अध्यक्ष ललित ने बताया कि मंगलवार रात बैठक के बाद ही वीडियो संदेश के जरिए सभी डीटीसी कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा गया था, आज से दिल्ली में पहले की तरह बस सेवाएं सामान्य हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:

DTC कर्मचारी 13 नवंबर को देंगे धरना, बस यात्रियों से सहयोग की अपील, बड़ी हड़ताल की तैयारी!

Delhi: 41 लाख लोगों को सफर में हो सकती है परेशानी, DTC कर्मचारी 13 नवंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन

Delhi: DTC कर्मचारियों को नियमित करने का मुद्दा गरमाया, भीम आर्मी चीफ ने CM आतिशी को पत्र लिखकर की ये मांग

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के कर्मचारी दिल्ली के कई डिपो में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इससे दिल्ली में बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था. मंगलवार रात मुख्यमंत्री आतिशी व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई.

बताया गया है कि इस बैठक में कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म कर दिया है. आज से दिल्ली में बसों का संचालन सामान्य हो गया है.

ये भी पढ़ें:

डीटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- कम वेतन में नहीं चला पा रहे परिवार, नौकरी छोड़ने को मजबूर

गंभीर मुद्दों पर चर्चा

दिल्ली सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों के साथ मंगलवार रात एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने डीटीसी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित ने बताया कि बैठक विशेष रूप से पिंक बस डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर बुलाई गई थी. जहां कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के पत्र जारी किए गए थे.

डीटीसी कर्मचारियों की बैठक के बाद खत्म हुई हड़ताल (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पिंक बस डिपो में कार्यरत डीटीसी कर्मचारियों को उनके ड्यूटी पर लौटने पर सेवा समाप्ति पत्र वापस ले लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने महिला कर्मचारियों के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया, जिनकी मूल डिपो में वापसी की मांग थी.

मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक
मुख्यमंत्री व डीटीसी कर्मचारियों की बैठक (ETV Bharat)

पिंक बस डिपो में कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके अनुरोध के अनुसार उनके मूल डिपो में वापस स्थानांतरित किया जाएगा. इसके अलावा जिन अन्य कर्मचारियों ने सामान्य स्थानांतरण की मांग की है उन्हें उनके निवास के निकटतम डिपो में समायोजित किया जाएगा.

उपराज्यपाल देंगे अनुमोदन, कर्मचारियों को राहत
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि संविदा ड्राइवरों और परिचालकों के लिए मार्च 2025 के बाद भी सेवा जारी रखने के लिए एक नीति बनाई जाएगी. डीटीसी बोर्ड और मंत्रिपरिषद के स्तर पर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नीतिगत निर्णय लिया जाएगा, जिसे उपराज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. यह बैठक डीटीसी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के उचित अधिकारों की रक्षा करने का आश्वासन दिया.

कर्मचारियों से हड़ताल न करने की अपील
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन बैनर तले दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही थी. यूनियन के अध्यक्ष ललित ने बताया कि मंगलवार रात बैठक के बाद ही वीडियो संदेश के जरिए सभी डीटीसी कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए कहा गया था, आज से दिल्ली में पहले की तरह बस सेवाएं सामान्य हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:

DTC कर्मचारी 13 नवंबर को देंगे धरना, बस यात्रियों से सहयोग की अपील, बड़ी हड़ताल की तैयारी!

Delhi: 41 लाख लोगों को सफर में हो सकती है परेशानी, DTC कर्मचारी 13 नवंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन

Delhi: DTC कर्मचारियों को नियमित करने का मुद्दा गरमाया, भीम आर्मी चीफ ने CM आतिशी को पत्र लिखकर की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.