ETV Bharat / state

सूरजपुर में गुरुजी की गंदी बात, शराब पीकर विद्यार्थियों के साथ करते हैं गाली गलौज और मारपीट - drunken teacher In Surajpur - DRUNKEN TEACHER IN SURAJPUR

सूरजपुर में शराबी शिक्षक की दादागिरी देखने को मिल रही है. यहां दारू पीकर शिक्षक हर दिन स्कूल पहुंचते हैं और बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं. इस मामले में शिकायत की गई है.

drunken teacher In Surajpur
सूरजपुर का शराबी शिक्षक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 5:04 PM IST

सूरजपुर में शराबी शिक्षक की दादागिरी (ETV Bharat)

सूरजपुर: सूरजपुर में एक शराबी शिक्षक हर दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और बच्चों को गाली-गलौज देता है. बच्चों की शिकायत पर परिजन स्कूल आए और शिक्षक से बात करने का प्रयास किया तो शिक्षक पहले से नशे में टल्ली थे और परिजनों को भी धमकी देने लगे. वहीं, स्कूल के अन्य शिक्षकों का कहना है कि ये हर दिन का है. हर दिन ये शिक्षक नशे में स्कूल आते हैं और हाजिरी लगाकर बच्चों के साथ गाली गलौज करके फिर चला जाता है.

शराबी शिक्षक बच्चों को देते हैं गंदी गालियां: दरअसल, ये पूरा वाकया सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरताछाता पारा का है. यहां के हेडमास्टर समय लाल सिंह हमेशा शराब पीकर ही स्कूल पहुंचते हैं. हर दिन ये स्कूल के बच्चों को गंदी गालियां देने के बाद मारते-पीटते भी हैं. बच्चियों के साथ भी ये इसी तरह की हरकत करते हैं. परेशान स्टूडेंट्स ने परिजनों से शिक्षक की शिकायत की. शिकायत के बाद शराबी हेडमास्टर से बात करने बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने पाया कि शिक्षक नशे में टल्ली हैं.

बीईओ से की जा चुकी है शिकायत: गांव के सरपंच ने हाई स्कूल के प्रिंसिपल खलखो मैडम और स्कूल के प्रभारी को बुलाकर दिखाया गया कि हेडमास्टर कैसे शराब पीकर स्कूल आते है और बच्चों से गाली-गलोज करते और मारते-पीटते है. इस पर अन्य शिक्षकों ने बताया, "कई बार शराबी शिक्षक की शिकायत हो चुकी है. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को इसकी सूचना दी जा चुकी है. इनकी फाइल भी बनाकर रखी गई है. हालांकि कोई सुधान नहीं देखने को मिला है.

परिजनों ने दी है सख्त चेतावनी: वहीं, बच्चों के परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर शराबी शिक्षक ने अपना रवैया नहीं बदला तो वे अपने बच्चों का नाम कटवाकर दूरे स्कूल में नाम लिखवा देंगे. वहीं, लोगो ने मांग की है कि शासन प्रसासन इस विषय में संज्ञान ले. साथ ही इन पर सख्त करवाई करें.

Drunk teacher of Balodabazar : शराब के नशे में टुन्न मास्टर जी, कैसे संवरेगा नौनिहालों का भविष्य
बिलासपुर में शराबी शिक्षक को किया गया बर्खास्त, क्लासरूम में शराब पीकर किया था हुड़दंग - teacher dismissed in Bilaspur
महासमुंद में पियक्कड़ गुरुजी निलंबित, जानिए चौंकाने वाली वजह - Lok Sabha Election 2024

सूरजपुर में शराबी शिक्षक की दादागिरी (ETV Bharat)

सूरजपुर: सूरजपुर में एक शराबी शिक्षक हर दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और बच्चों को गाली-गलौज देता है. बच्चों की शिकायत पर परिजन स्कूल आए और शिक्षक से बात करने का प्रयास किया तो शिक्षक पहले से नशे में टल्ली थे और परिजनों को भी धमकी देने लगे. वहीं, स्कूल के अन्य शिक्षकों का कहना है कि ये हर दिन का है. हर दिन ये शिक्षक नशे में स्कूल आते हैं और हाजिरी लगाकर बच्चों के साथ गाली गलौज करके फिर चला जाता है.

शराबी शिक्षक बच्चों को देते हैं गंदी गालियां: दरअसल, ये पूरा वाकया सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सुरताछाता पारा का है. यहां के हेडमास्टर समय लाल सिंह हमेशा शराब पीकर ही स्कूल पहुंचते हैं. हर दिन ये स्कूल के बच्चों को गंदी गालियां देने के बाद मारते-पीटते भी हैं. बच्चियों के साथ भी ये इसी तरह की हरकत करते हैं. परेशान स्टूडेंट्स ने परिजनों से शिक्षक की शिकायत की. शिकायत के बाद शराबी हेडमास्टर से बात करने बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने पाया कि शिक्षक नशे में टल्ली हैं.

बीईओ से की जा चुकी है शिकायत: गांव के सरपंच ने हाई स्कूल के प्रिंसिपल खलखो मैडम और स्कूल के प्रभारी को बुलाकर दिखाया गया कि हेडमास्टर कैसे शराब पीकर स्कूल आते है और बच्चों से गाली-गलोज करते और मारते-पीटते है. इस पर अन्य शिक्षकों ने बताया, "कई बार शराबी शिक्षक की शिकायत हो चुकी है. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को इसकी सूचना दी जा चुकी है. इनकी फाइल भी बनाकर रखी गई है. हालांकि कोई सुधान नहीं देखने को मिला है.

परिजनों ने दी है सख्त चेतावनी: वहीं, बच्चों के परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर शराबी शिक्षक ने अपना रवैया नहीं बदला तो वे अपने बच्चों का नाम कटवाकर दूरे स्कूल में नाम लिखवा देंगे. वहीं, लोगो ने मांग की है कि शासन प्रसासन इस विषय में संज्ञान ले. साथ ही इन पर सख्त करवाई करें.

Drunk teacher of Balodabazar : शराब के नशे में टुन्न मास्टर जी, कैसे संवरेगा नौनिहालों का भविष्य
बिलासपुर में शराबी शिक्षक को किया गया बर्खास्त, क्लासरूम में शराब पीकर किया था हुड़दंग - teacher dismissed in Bilaspur
महासमुंद में पियक्कड़ गुरुजी निलंबित, जानिए चौंकाने वाली वजह - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.