अलीगढ़ : जिले में सड़क दुर्घटना के बाद झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने मारपीट की और लहूलुहान कर दिया. मंगलवार देर रात को दबंगों ने थाना लोधा पुलिस के साथ मारपीट की. इस दौरान जितेंद्र नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना थाना गोंडा के सदलपुर गोंडा रोड इलाके की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, गोंडा रोड के गांव धौरा पालन भट्ठे से ईंट से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली शहर की तरफ जा रही थी. लोधा क्षेत्र में गांव सदलपुर के पास सामने से आ रहे गोंडा निवासी बाइक सवार जितेंद्र व उसका भाई त्रिलोकी ट्रॉली से टकरा गए. सड़क हादसे में जितेंद्र के हाथ में चोट लग गई. तभी मौके पर पीआरवी 743 पहुंच गई. इस दौरान पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल ले जाने लगे तभी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में घायल युवक के जानने वाले मौके पर पहुंच गए. युवकों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी. आरोप है कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों से मारपीट की. मारपीट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जिसके बाद आरोपी त्रिलोकी एवं एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है.
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी आर के सिसोदिया ने बताया कि डायल 112 पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पीआरवी और लैपर्ड के कर्मचारी सदलपुर पहुंचे थे. इस दौरान कॉलर व उसका भाई मौके पर मिले, जो नशे की हालत में थे. आरोपी पीआरवी कर्मचारियों से अपशब्द बोल रहे थे. लैपर्ड कर्मचारियों ने मना किया तो कॉलर और उसके साथी पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस से मारपीट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान, कारण जानकर पुलिस भी हैरान
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट- पथराव, एक की मौत