शिमला: राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया. यहां तारादेवी-टुटू बाईपास पर नगर निगम का कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोग गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. खोजबीन के दौरान वाहन से करीब 150 मीटर नीचे ड्राइवर का शव मिला. हादसे की सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक कूड़े का वाहन रोजाना की तरह कूड़ा एकत्रित करने के बाद कूड़ादान संयंत्र की ओर जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
लुढ़कते हुए वाहन ने तीन चीड़ के पेड़ों को तोड़ते हुए मथौली की घासनी तक का सफर तय किया. इस हादसे को लेकर नगर निगम मेयर शिमला की उप महापौर ने बताया "ड्राइवर साल 2010 से काम कर रहा था. नगर निगम ड्राइवर के परिजनों को 2 लाख रुपये के करीब मुआवजा देगा." पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: HRTC का कंडक्टर सस्पेंड, बस में मिली थी व्यक्ति की लाश, जानें क्या है ये पूरा मामला
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ हादसे का शिकार, गुजराती महिला पर्यटक की हुई मौत, पायलट अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महीने में दूसरी बार 5 रुपए महंगा हुआ सीमेंट, गरीबों के पक्के मकान के सपने पर महंगाई की मार