ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा. 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन.

Rudraprayag
घटना स्थल की तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास मैक्स वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव एसडीआरएफ ने खाई में से निकाला और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया.

जानकारी के मुताबिक हादसा 30 अक्टूबर बुधवार सुबह को हुआ. जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास अचानक से मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Rudraprayag
सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत. (ETV Bharat)

एसडीआरएफ की टीम मैक्स वाहन के ड्राइवर को ऊपर सड़क पर लेकर आई, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. हादसे में मारे गए ड्राइवर का नाम उमेद सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी उम्र 52 साल निवासी ग्राम फड़किया है. पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं पुलिस ने बताया कि एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और ड्राइवर के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

पढ़ें--

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास मैक्स वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव एसडीआरएफ ने खाई में से निकाला और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया.

जानकारी के मुताबिक हादसा 30 अक्टूबर बुधवार सुबह को हुआ. जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास अचानक से मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Rudraprayag
सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत. (ETV Bharat)

एसडीआरएफ की टीम मैक्स वाहन के ड्राइवर को ऊपर सड़क पर लेकर आई, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. हादसे में मारे गए ड्राइवर का नाम उमेद सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी उम्र 52 साल निवासी ग्राम फड़किया है. पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं पुलिस ने बताया कि एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और ड्राइवर के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.