ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में गुरुवार को मोटर मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस ने बस के चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि यात्रा बस अड्डे में गुरुवार सुबह बस के नीचे से बस के सह मालिक व परिचालक भरत सिंह भंडारी 43 वर्ष पुत्र दीप सिंह भंडारी निवासी ग्राम भैंतला, प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल का शव बरामद किया गया था.
पुलिस ने बताया कि चालक की ओर से पुलिस को यह जानकारी दी गई थी कि छत के ऊपर बुधवार की रात कुछ लोगों के साथ भारत सिंह ने पार्टी की थी और संतुलन बिगड़ने के कारण वह छत से नीचे गिर गया था. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई विक्रम सिंह ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
मामले की जब गहन जांच की गई तो पता चला कि रात को शराब पीने के दौरान बस के चालक धाम सिंह रावत पुत्र रांक्या सिंह रावत निवासी ग्राम हलेद पट्टी रोनत रमालोनी तहसील प्रतापनगर जिला टिहरी गढवाल का भरत सिंह के साथ विवाद हुआ था.
इस दौरान भरत सिंह को हल्का सा धक्का लगा और वह अनियंत्रित होकर बस की छत से नीचे गिर गया. इस कारण भरत सिंह के सिर से खून बहने लगा. घटना से घबराकर आरोपी मौके से भाग गया था. कुछ देर बाद खाना खाकर वह वापस उसी बस में आकर बैठ गया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय के पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है.
पढ़ें--