अलवर. शहर में पानी की भारी किल्लत है. भीषण गर्मी में पानी के बिना लोग परेशान होकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. टैंकर चालकों ने भी कीमतों में इजाफा कर दिया है. पेयजल संकट से परेशाान शहर के वार्ड 13 के लोग शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए. उन्होंने दिल्ली दरवाजे के पास जाम लगा दिया. सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों की समझाइश की कोशिश की. इस पर लोगों ने कहा कि पहले पानी की समस्या का समाधान करवाओ. इसके बाद बात करवाओ.
शहर के वार्ड 13 के निवासी सुंदर ने बताया कि वार्ड में कई घरों में तो दो से तीन महीने से पानी नहीं मिल रहा. इससे परेशान होकर लोगों ने यह जाम लगाया है. हमारे यहां पर जलदाय विभाग की ओर से वाल चेंज किए गए हैं. जिनमें कुछ लोगों ने फर्जी कनेक्शन किए हैं, जिसके चलते लोगों को समस्या हो रही है.
पढ़ें: पानी की किल्लत पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, रोड किया जाम
सुंदर ने बताया कि पहले पानी की मोटर यहां खराब बताई गई थी, लेकिन जब से यह मोटर शुरू हुई है तब से यहां मिट्टी वाला पानी आ रहा है. इसके पीने से लोगों को बीमारियां भी हो सकती हैं. लोग इतने त्रस्त है कि पीने के पानी के लिए कैंपर मंगाए जा रहे हैं. सुंदर ने कहा कि जो भी सरकारी टैंकर भिजवाया जाता है वह सीधा पार्षद के घर जाता है. वार्ड वासियों को कोई पानी नहीं मिल रहा. अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने भी पिछले दिनों अलवर शहर का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी, लेकिन इसके बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों का कहना है कि अलवर शहर में जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.