ETV Bharat / state

बंद मकान में मिले मां-बेटी के शव, पुलिस ने बाथरूम से महिला और बच्ची का कंकाल किया बरामद, जानें पूरा मामला - Double Murder In Jind - DOUBLE MURDER IN JIND

Double Murder In Jind: जींद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सफीदों में बंद पड़े मकान के बाथरूम में महिला और एक बच्ची का शव गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ है. जानें पूरा मामला.

Double Murder In Jind
Double Murder In Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 7:41 AM IST

जींद: हरियाणा के जींद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार को सफीदों के वार्ड नंबर दो स्थित कॉलोनी के बंद पड़े मकान के बाथरूम में महिला और एक बच्ची का शव गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ. मामले की सूचना मकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी उमेद सिंह व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का मुआयना करके मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला, तो वहां से दुर्गंध आई.

बंद मकान से मिल नर कंकाल: बाथरूम से एक महिला व बच्चे का शव बरामद हुआ. दोनों के शव कंकाल बन चुके थे. महिला की उम्र करीब 28 वर्ष और बच्ची की उम्र पांच वर्ष के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए. एफएसएल टीम ने जांच में पाया कि एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि चुन्नी से गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. दूसरा कंकाल बच्ची का है.

किराये पर रहने आया था परिवार: वार्ड दो निवासी सुनील उर्फ मोनू ने बताया कि उसके चचेरे भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर दो में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था. जो उसकी भाभी राधा रानी के नाम है. सुनील का भाई खेती बाड़ी में व्यस्त रहता है. जिसके कारण सुनील ही इस मकान की देखरेख करता है. सुनील के पास पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासी मनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लडक़ी (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराये के लिए मकान पूछा.

किरायेदार पर पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप: मनदीप ने बताया कि वो टाइल पत्थर लगाने का काम करता है. सुनील ने मनदीप को किराये के लिए मकान दे दिया. 14 अगस्त को मनदीप का फोन आया और उसने बताया कि वो अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है. उसने मोबाइल नंबर पर 500 रुपये डालने के लिए कहा. मनदीप ने कहा कि वो वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा.

हत्या कर फरार हुआ आरोपी: सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपये गूगल-पे से भिजवा दिए. उसी दिन वो शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया, तो मकान के मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला. सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब वो नहीं आया, तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया, लेकिन मनदीप का फोन बंद आया.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: मकान से तेज गंध आने पर जब सुनील ने ताला खोला तो बाथरूम में महिला और उसके बच्चे का कंकाल मिला. सुनील की शिकायत पर पुलिस ने मनदीप मलिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गले सड़े शव बरामद किए हैं. दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

जींद: हरियाणा के जींद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. सोमवार को सफीदों के वार्ड नंबर दो स्थित कॉलोनी के बंद पड़े मकान के बाथरूम में महिला और एक बच्ची का शव गली-सड़ी हालत में बरामद हुआ. मामले की सूचना मकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी उमेद सिंह व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का मुआयना करके मकान के अंदर बने बाथरूम का दरवाजा खोला, तो वहां से दुर्गंध आई.

बंद मकान से मिल नर कंकाल: बाथरूम से एक महिला व बच्चे का शव बरामद हुआ. दोनों के शव कंकाल बन चुके थे. महिला की उम्र करीब 28 वर्ष और बच्ची की उम्र पांच वर्ष के करीब बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए. एफएसएल टीम ने जांच में पाया कि एक कंकाल स्त्री का है, जिसके गले में चुन्नी है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि चुन्नी से गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. दूसरा कंकाल बच्ची का है.

किराये पर रहने आया था परिवार: वार्ड दो निवासी सुनील उर्फ मोनू ने बताया कि उसके चचेरे भाई दीपक ने सरला कॉलेज के पास वार्ड नंबर दो में करीब 7 साल पहले एक मकान बनाया था. जो उसकी भाभी राधा रानी के नाम है. सुनील का भाई खेती बाड़ी में व्यस्त रहता है. जिसके कारण सुनील ही इस मकान की देखरेख करता है. सुनील के पास पास 10-11 अगस्त को रोहतक निवासी मनदीप मलिक उर्फ सोनू अपनी पत्नी व एक लडक़ी (5) के साथ बाइक लेकर आया और किराये के लिए मकान पूछा.

किरायेदार पर पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप: मनदीप ने बताया कि वो टाइल पत्थर लगाने का काम करता है. सुनील ने मनदीप को किराये के लिए मकान दे दिया. 14 अगस्त को मनदीप का फोन आया और उसने बताया कि वो अपना आधार कार्ड व अन्य कागजात लेने के लिए रोहतक जा रहा है. उसने मोबाइल नंबर पर 500 रुपये डालने के लिए कहा. मनदीप ने कहा कि वो वापस आकर उसको किराया और पैसे दे देगा.

हत्या कर फरार हुआ आरोपी: सुनील ने अपने चचेरे भाई सोनू के मोबाइल नंबर से मनदीप मलिक को 500 रुपये गूगल-पे से भिजवा दिए. उसी दिन वो शाम को अपने मकान को संभालने के लिए आया, तो मकान के मेन गेट पर ताला लगा हुआ मिला. सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब वो नहीं आया, तो उसने मनदीप के पास फोन मिलाया, लेकिन मनदीप का फोन बंद आया.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी: मकान से तेज गंध आने पर जब सुनील ने ताला खोला तो बाथरूम में महिला और उसके बच्चे का कंकाल मिला. सुनील की शिकायत पर पुलिस ने मनदीप मलिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो गले सड़े शव बरामद किए हैं. दोनों के शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं. मकान मालिक के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में होटल में मिला युवक-युवती का शव, जन्मदिन मनाने के लिए बुक किया था रूम - Double murder in Kurukshetra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.