चंडीगढ़ : हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से आज प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही. सभी सरकारी अस्पतालों में मरीज सुबह से परेशान रहे. मरीज और उनके तीमारदार सुबह से इलाज के लिए अस्पताल तो पहुंचे लेकिन मेडिकल कार्ड बनवाने के बाद भी ओपीडी सेवाएं ठप होने से उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ा. इमरजेंसी सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित रही.
बेनतीजा रही बैठक : हड़ताल पर चले जाने के बाद हरियाणा सरकार ने डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया. बैठक के बाद बोलते हुए डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने कहा है कि डॉक्टरों की 4 मुख्य मांग थी, जिसमें से पीजी बॉन्ड को एक करोड़ से 50 लाख करने का सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, लेकिन बाकी मांगों को लेकर सहमति अभी बनी नहीं है. ख्यालिया ने कहा कि भूख हड़ताल अभी समाप्त नहीं हुई है. बाकी तीन मांगों पर एसीएस हेल्थ सुधीर राजपाल के साथ डॉक्टरों की उनके आवास पर बैठक जारी है.
डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के साथ चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में करीब 4 घंटे तक बैठक की. लेकिन फिर भी सभी मांगों को लेकर सहमति बन नहीं पाई है. ऐसे में हड़ताल अभी आगे खिंचेगी और मरीज़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित, रेवाड़ी में CMO को देखनी पड़ी OPD
ये भी पढ़ें : घेवर का स्वाद पड़ा भारी, रोहतक में 50 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें : करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी