नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा सबसे सुगम और सरल माध्यम है. इस बाबत डीएमआरसी लगातार यात्रियों के लिए नए-नए कदम उठा रही है. इस बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने डिजिटलीकरण माध्यम से चल रही 'ईज़ ऑफ बुकिंग' पहल के हिस्से के रूप में मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) लॉन्च किया. यह टिकटिंग की एक अत्याधुनिक तकनीक है. इसमें यात्रियों को डेली यात्रा के दौरान टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. यानी एक ही क्यूआर कोड खरीदकर आप मेट्रो में कई बार यात्रा कर सकेंगे.
दरअसल, फिलहाल एक क्यूआर कोड पर आप एक ही बार मेट्रो में सफर कर सकते हैं, लेकिन MJQRT के जरिए आप एक ही क्यूआर कोड से कई बार यात्रा कर सकेंगे. इस क्यूआर कोड को आप अपने वॉलेट या फोटो गैलरी में सेव कर सकते हैं. आते-जाते वक्त आप फोन से ही क्यूआर कोड को स्कैन करवाके एंट्री और एग्जिट कर सकेंगे. यह मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह ही काम करेगा. जैसे स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कराने के बाद पैसा खत्म होने तक कई बार मेट्रो में यात्रा करते हैं, उसी तरह इस क्यूआर कोड को खरीदने के बाद आप कई बार मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे.
DMRC Introduces Multiple Journey QR Ticket (MJQRT) to Enhance Passenger Convenience
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 12, 2024
As part of its ongoing ‘Ease of Booking’ initiative through digitalization, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) today launched the Multiple Journey QR Ticket (MJQRT), a cutting-edge… pic.twitter.com/uFgcmwyXgp
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने गुरुवार को मेट्रो भवन में इस नई सुविधा का शुभारंभ किया. यात्री कल से दिल्ली मेट्रो की इस यह सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. DMRC ने इसे दैनिक क्यूआर टिकट खरीदने की आवश्यकता को समाप्त कर यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है.
मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट की मुख्य विशेषताएं
- अपनी तरह का पहला समाधान: MJQRT डिजिटल पहल को भारत में पहली बार क्यूआर-आधारित बहु-यात्रा उत्पाद के रूप में पेश किया जा रहा है.
- दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) पर विशेष रूप से उपलब्ध: DMRC के सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर उपलब्ध MJQRT द्वारा यात्रियों को सहज और निर्बाध यात्रा की सहूलियत प्रदान करता है.
- व्यापक यात्रा प्रबंधन: इस ऐप के माध्यम से यात्री न केवल किराए का भुगतान, ब्लकि रिचार्ज सहित अपनी यात्रा संबंधी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
- ऑनबोर्डिंग में आसानी: MJQRT का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ताओं को दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर पंजीकरण करना होगा. इसका प्रारंभिक शुल्क 150 रुपए है.
- कोई सुरक्षा जमा राशि नहीं: एमजेक्यूआरटी के लिए कोई सुरक्षा जमा राशि आवश्यक नहीं है.
- रिचार्ज के अनेक विकल्प: उपयोगकर्ता यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान तरीकों से 50 रुपए के गुणकों में आसानी से धनराशि जोड़ सकते हैं, जिसमें अधिकतम राशि 3,000 है.
- यात्रा के लिए न्यूनतम शेष राशि: जो यात्री MJQRT का उपयोग करना चाहते हैं, उनको 60 रुपए का न्यूनतम भुगतान करना होगा.
- यात्रा पर छूट: एमजेक्यूआरटी यात्रियों को व्यस्त समय (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक) के दौरान 10% की छूट और व्यस्त समय के अलावा अन्य समय के दौरान 20% की छूट प्रदान करता है.
- पर्यावरण अनुकूल विकल्प: एमजेक्यूआरटी वर्तमान में उपयोग में आने वाले पारंपरिक स्मार्ट कार्ड के लिए पर्यावरण अनुकूल और किफायती विकल्प के रूप में कार्य करता है.
- सुरक्षित और बरामदगी योग्य: मोबाइल डिवाइस की चोरी, हानि या क्षति के मामले में शेष राशि बरकरार रहेगी और यात्री किसी अन्य डिवाइस पर लॉग इन करके एमजेक्यूआरटी का उपयोग जारी रख सकते हैं.
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा, "हमें अपनी 'ईज ऑफ बुकिंग' पहल के तहत मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. यह पहल दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है."
ये भी पढ़ें: