हरिद्वार: नव नियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज मेला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया है. उन्होंने मेला हॉस्पिटल के वार्डों के साथ-साथ ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया. इसी बीच वो मेला हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.
मेला हॉस्पिटल का डीएम कर्मेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण: डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के वक्त हॉस्पिटल की साफ-सफाई काफी अच्छी थी. साथ ही हॉस्पिटल की डिस्पेंसरी में सभी महत्वपूर्ण दवाईयां मिली, जिसमें सांप और कुत्ते काटने की दवाईयां भी मिली. उन्होंने बताया कि अस्पताल में एडमिट मरीजों से भी बातचीत की गई. हॉस्पिटल में एडमिट मरीज हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. इसके उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में डिमांड के अनुरूप डॉक्टरों की कमी है, जिसकी पूर्ति के लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा.
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यालयों का किया था निरीक्षण: बता दें कि इससे पहले डीएम कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया था, जिसमें सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में अचानक छापा मारा था. इसी बीच कई अधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जारी किए थे. डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने की सलाह दी थी. साथ ही सख्त लहजे में कहा था कि सरकारी योजनाओं में अगर किसी व्यक्ति द्वारा लेट-लतीफी की गई, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-