जयपुर. "1982 में रामगढ़ झील में एशियाई खेलों की नौकायन प्रतियोगिता हुई थी. अब आज कोई सोच भी नहीं सकता कि यहां पर कभी कोई झील हुआ करती थी, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में रामगढ़ झील जल्द पुनर्जीवित होगी." रविवार को दीया कुमारी ने अवेयरनेस ड्राइव 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' को लेकर निकाली गई विंटेज जीप रैली को रवाना कराते हुए रामगढ़ झील के पुनरुद्धार को लेकर ये बात कहीं.
जयपुर की रामगढ़ झील के पुनरुद्धार के लिए रविवार को एक अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया. शहर वासियों ने झील के सांस्कृतिक, पारिस्थितिक और पर्यावरणीय मूल्य को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 'स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक' की पहल की है. कार्यक्रम के तहत विंटेज जीप ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसे उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ड्राइव टू रिवाइव फ्लैग दिखाते हुए रवाना किया. ये रैली अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर सिसौदिया रानी का बाग, जामडोली, नायला गांव होते हुए रामगढ़ झील पहुंची.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि रामगढ़ झील के पुनरुद्धार का प्रयास जारी है. एक रैली के रूप में इस अभियान से लोग जुड़ रहे हैं और पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ये काम जल्द होगा. उन्होंने कहा कि बहुत सालों से एंक्रोचमेंट और निगरानी के अभाव में ऐसा ही चल रहा है, इसलिए इस तरह के कामों में समय लगता है. कोशिश करेंगे कि ये काम जल्द हो. क्योंकि ये जयपुर की लाइफ लाइन हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से शुरू से प्रयास रहा है, वो पहले भी रामगढ़ बांध गई है, लेकिन किसी न किसी कारण से काम नहीं हो पाया. अभी भी प्रयास जारी है, कोशिश करते रहें तो जरुर सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : नाराज विधायक अनीता भदेल ने बीच में छोड़ी पार्टी की बैठक, दीया कुमारी ने जताई अनभिज्ञता, ये है मामला
बैलूनिंग गतिविधि का भी होगा आयोजन : विंटेज जीप रैली के अलावा 100 से ज्यादा आर्टिस्ट्स और फोटोग्राफर्स रामगढ़ झील को उसकी वर्तमान स्थिति में अपने चित्रों और तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे. आयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वनस्पतियों, जीवों और ऐतिहासिक वॉटर चैनल्स का पुनरुद्धार करना है, ताकि पर्यटन क्षमता बढ़े. कलात्मक प्रयासों के अलावा बैलूनिंग गतिविधि का भी आयोजन किया जाएगा.