ETV Bharat / state

Diwali Burns Treatment : दिवाली पर पटाखों से जल गए हैं, इन उपायों से फौरन पाइए आराम

Diwali Burns Treatment : दिवाली पर पटाखे फोड़ते वक्त क्या आपके हाथ भी जल गए हैं. इन उपायों से आप फौरान आराम पा सकते हैं.

Diwali Burns Treatment Home remedies for Burn injuries from Firecrackers during Diwali celebration
दिवाली पर पटाखों से जल गए हैं, इन उपायों से फौरन पाइए आराम (Pexels)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 31, 2024, 8:53 PM IST

Diwali Burns Treatment : दिवाली के त्यौहार को लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. इस मौके पर लोग दीये जलाने के अलावा पटाखे भी जलाते हैं. ऐसे में कई बार ज़रा सी लापरवाही के चलते हाथ या पैर जल जाता है. ऐसे में आपको फौरन क्या करना है, ये आपको बताते हैं. अगर आप थोड़ी सी सावधानी के साथ पटाखे चलाएंगे तो ऐसी नौबत नहीं आने पड़ेगी. हालांकि फिर भी अगर हल्का सा हाथ या पैर जल जाए तो नीचे बताए गए टिप्स पहले फॉलो करें. लेकिन अगर ज्यादा जल गया है तो देर किए बगैर फौरन डॉक्टर के पास भागें.

पानी में रखें : सबसे पहले आपको जली हुई जगह को पानी के अंदर रखना चाहिए. आप इसे 10 से 15 मिनट तक नल के पानी के नीचे भी रख सकते हैं. जली हुई जगह पर आपको रुई नहीं लगाना है क्योंकि इससे वो जली हुई जगह पर चिपक सकता है. फिर आपको बाद में निकालने में दर्द के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको जली हुई जगह पर बर्फ का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें : एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. साथ ही ये ब्लड के सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है और बैक्टीरिया को रोकता है. ऐसे में आप ऐलोवेरा जेल लगाकर जली हुई जगह पर राहत पा सकते हैं.

ठंडे कपड़े का इस्तेमाल करें : जिस जगह पर जला है, वहां पर साफ गीला कपड़ा रखने से दर्द और सूजन दूर होगी. लेकिन ध्यान रखें कि कपड़े को वहां पर टाइट नहीं बांधे वर्ना परेशानी हो सकती है. साथ ही कपड़े के लिए सूती का इस्तेमाल करना चाहिए.

नारियल तेल का इस्तेमाल करें : आप घाव को साफ करने के बाद वहां घी या फिर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. इनमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में आपकी मदद करेंगे. साथ ही जलन को कम करेंगे.

डिस्क्लेमर : बताए गए उपायों को अपने विवेक के आधार पर इस्तेमाल करें. साथ ही आप ऐसी स्थिति आने पर डॉक्टर से सलाह लेना ना भूलें और अपना ख्याल रखें.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली

Diwali Burns Treatment : दिवाली के त्यौहार को लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. इस मौके पर लोग दीये जलाने के अलावा पटाखे भी जलाते हैं. ऐसे में कई बार ज़रा सी लापरवाही के चलते हाथ या पैर जल जाता है. ऐसे में आपको फौरन क्या करना है, ये आपको बताते हैं. अगर आप थोड़ी सी सावधानी के साथ पटाखे चलाएंगे तो ऐसी नौबत नहीं आने पड़ेगी. हालांकि फिर भी अगर हल्का सा हाथ या पैर जल जाए तो नीचे बताए गए टिप्स पहले फॉलो करें. लेकिन अगर ज्यादा जल गया है तो देर किए बगैर फौरन डॉक्टर के पास भागें.

पानी में रखें : सबसे पहले आपको जली हुई जगह को पानी के अंदर रखना चाहिए. आप इसे 10 से 15 मिनट तक नल के पानी के नीचे भी रख सकते हैं. जली हुई जगह पर आपको रुई नहीं लगाना है क्योंकि इससे वो जली हुई जगह पर चिपक सकता है. फिर आपको बाद में निकालने में दर्द के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको जली हुई जगह पर बर्फ का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें : एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. साथ ही ये ब्लड के सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है और बैक्टीरिया को रोकता है. ऐसे में आप ऐलोवेरा जेल लगाकर जली हुई जगह पर राहत पा सकते हैं.

ठंडे कपड़े का इस्तेमाल करें : जिस जगह पर जला है, वहां पर साफ गीला कपड़ा रखने से दर्द और सूजन दूर होगी. लेकिन ध्यान रखें कि कपड़े को वहां पर टाइट नहीं बांधे वर्ना परेशानी हो सकती है. साथ ही कपड़े के लिए सूती का इस्तेमाल करना चाहिए.

नारियल तेल का इस्तेमाल करें : आप घाव को साफ करने के बाद वहां घी या फिर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. इनमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में आपकी मदद करेंगे. साथ ही जलन को कम करेंगे.

डिस्क्लेमर : बताए गए उपायों को अपने विवेक के आधार पर इस्तेमाल करें. साथ ही आप ऐसी स्थिति आने पर डॉक्टर से सलाह लेना ना भूलें और अपना ख्याल रखें.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ये भी पढ़ें : बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.