रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की तीनों पावर कंपनियों में प्रतियोगी परीक्षा के जरिए सिलेक्ट हुए 375 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया. इनमें छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 और पावर जेनरेशन कंपनी के 17 जूनियर इंजीनियर शामिल हैं. सीएम साय ने पावर कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए कैश लेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की.
छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी कर्मचारियों को बोनस: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है. 24 घंटे बिजली की जरुरत सभी को पड़ती है. 375 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इस भर्ती से बिजली विभाग लोगों को अच्छी सुविधा दे पाएगा. अच्छा काम हुआ है. सीएम साय ने सभी लोगों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी. साय ने कहा कि दीपावली, रोशनी बांटने का त्यौहार है और आप लोगों से बढ़कर भला रोशनी बांटने वाला कौन हो सकता है. खास बात यह भी है कि सीएम साय ने दिवाली बोनस की भी घोषणा की.
बिजली कर्मियों को दिवाली तोहफा के रुप में अधिकतम 12 हजार रुपए बोनस की घोषणा की गई है.- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च किया और इस योजना की प्रचार सामग्री, जिंगल, टीवी विज्ञापन का विमोचन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया.
दीपावली के मद्देनजर प्रदेश के समस्त बिजली कर्मियों को अधिकतम 12 हजार रुपये तक बोनस देने की घोषणा करता हूँ।#संवर_रहा_छतीसगढ़ pic.twitter.com/2LrQb8BBvb
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 23, 2024
छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और राज्य की बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज राजधानी में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों में जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) October 23, 2024
इस अवसर पर पीएम… pic.twitter.com/yD0wC0CFCf