बांसवाड़ा. शहर के ऐतिहासिक कुशल बाग मैदान में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने शुक्रवार सुबह तिरंगा फहराया. इस नवनिर्मित मैदान को स्टेडियम का रूप दिया गया है, जिसमें आकर्षक झांकी के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने यहां ध्वजारोहण किया तो पुलिस व अन्य टुकड़ियों ने झंडे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट निकला है.
स्टेडियम का रूप देने के बाद पहली बार यहां पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, इस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. शहर का कुशल बाग मैदान ऐतिहासिक ग्राउंड है, जहां आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया था. इसके बाद यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाने लगे.
इसे भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस 2024 : आजादी से पहले 26 जनवरी को मनाते थे पूर्ण स्वराज दिवस, जयपुर का महाराजा कॉलेज हुआ करता था केंद्र
अब क्योंकि बांसवाड़ा संभाग बन गया है तो संभागीय स्तरीय कार्यक्रम भी यहीं पर आयोजित किए जाने लगे हैं. इस बार के कार्यक्रम की खासियत है कि देश इस बार के कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत है. साथ ही राम जन्मभूमि से जुड़े कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिल रही है. कार्यक्रम में आईजी एस परमिला, कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह, एसपी अभिजीत सिंह के साथ ही अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.
स्काउट गाइड ने किया प्रदर्शन : कार्यक्रम में स्काउट गाइड की ओर से विशेष प्रदर्शन किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद 34 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों के साथ ही कई सरकारी कार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे. वहीं, कई विभागों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गई.