चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर निर्मित, निर्माणाधीन और प्रस्तावित मल्टी लेवल एवं सरफेस पार्किंग निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रस्तावित पार्किंग निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही पार्किंग स्थलों के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर डिजाइन में किसी प्रकार की खामियां न हो. इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण हेतु चयनित भूमि, डिजाइन एवं आंगणन की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा: गौर हो कि डीएम हिमांशु खुराना ने विकास कार्यों में गति लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा. जिससे लोगों को लाभ मिल सके. वहीं डीएम ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए हैं. जिले में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 16 पार्किंग का निर्माण किया जाना है. जिसमें से चार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 9 पार्किंग का निर्माण किया जाना है.
अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश: जिसमें एनआईडीसीएल स्तर पर 2, ग्रामीण निर्माण विभाग 01, शासन स्तर पर लंबित 3 तथा शासन स्वीकृत 3 प्रस्ताव शामिल है. मुख्यमंत्री की घोषणा और जिला विकास प्राधिकरण को मिलाकर जनपद में कुल 25 पार्किंग निर्माणाधीन, निर्मित और प्रस्तावित हैं. जनपद के विभिन्न स्थानों में प्रस्तावित मल्टी लेवल और सरफेस वाहन पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी और सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में पिटते पर्यटक और खामोश सिस्टम, क्या ऐसे होगी चारधाम यात्रा ?