ETV Bharat / state

नाहन में पंचायती राज मंत्री ने फहराया तिरंगा, कहा-आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार - Independence Day 2024

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 1:26 PM IST

District Level Independence Day Celebration in Nahan: सिरमौर जिले के नाहन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आपदा को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है.

District Level Independence Day Celebration in Nahan
नाहन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat)

नाहन: 78वें स्वतंत्रता दिवस दिवस पर सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय समारोह मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद पंचायती राज मंत्री ने भव्य परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व मंत्री ने यशवंत चौक पर हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक में शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

परेड में इन टुकड़ियों ने लिया भाग

परेड में 11 टुकड़ियां ने भाग लिया. इसमें जिला सिरमौर की पुरुष व महिला पुलिस बल, गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की पुरुष व महिलाओं की टुकड़ी, डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी, राजकीय महाविद्यालय नाहन के एनसीसी छात्र व छात्राओं की टुकड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनसीसी की टुकड़ी, राजकीय छात्र वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस व एनसीसी की टुकड़ी के अलावा चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षा बैंड की शामिल रही. इसके बाद चौगान मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.

"आपदा में लोगों के साथ खड़ी सरकार"

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल के गठन के बाद यहां के मेहनतकश लोगों की बदौलत प्रदेश तरक्की व विकास के पथ पर अग्रसर है और आज पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में की गई 10 गारंटियों में से बहुत कम समय में सरकार ने 5 गारंटियों को पूरा किया है. मंत्री ने कहा कि पिछली बरसात की तरह इस बार भी प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: शिमला की इस इमारत में सिमटी है भारत की स्वतंत्रता से जुड़ी एक-एक हलचल, ब्रिटिश राज की गवाही देती बिल्डिंग में आते रहे गांधी, पटेल, नेहरू व जिन्ना जैसे नेता

नाहन: 78वें स्वतंत्रता दिवस दिवस पर सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय समारोह मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद पंचायती राज मंत्री ने भव्य परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इससे पूर्व मंत्री ने यशवंत चौक पर हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद स्मारक में शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

परेड में इन टुकड़ियों ने लिया भाग

परेड में 11 टुकड़ियां ने भाग लिया. इसमें जिला सिरमौर की पुरुष व महिला पुलिस बल, गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की पुरुष व महिलाओं की टुकड़ी, डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी, राजकीय महाविद्यालय नाहन के एनसीसी छात्र व छात्राओं की टुकड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनसीसी की टुकड़ी, राजकीय छात्र वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस व एनसीसी की टुकड़ी के अलावा चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षा बैंड की शामिल रही. इसके बाद चौगान मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए.

"आपदा में लोगों के साथ खड़ी सरकार"

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल के गठन के बाद यहां के मेहनतकश लोगों की बदौलत प्रदेश तरक्की व विकास के पथ पर अग्रसर है और आज पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में की गई 10 गारंटियों में से बहुत कम समय में सरकार ने 5 गारंटियों को पूरा किया है. मंत्री ने कहा कि पिछली बरसात की तरह इस बार भी प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: शिमला की इस इमारत में सिमटी है भारत की स्वतंत्रता से जुड़ी एक-एक हलचल, ब्रिटिश राज की गवाही देती बिल्डिंग में आते रहे गांधी, पटेल, नेहरू व जिन्ना जैसे नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.