धौलपुर. नगर परिषद कार्यालय से सरकारी रिकॉर्ड के चोरी होने का मामला सामने आया है. प्रशासन शहर के संग अभियान के डिस्पेच रजिस्टर गायब होने की भनक लगते ही नगर परिषद प्रशासन के होश उड़ गए. काफी खोजबीन के बाद रिकॉर्ड का सुराग नहीं लगने पर आयुक्त ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. नगर परिषद आयुक्त संजय शर्मा ने जिला कलेक्टर को भी मामले से अवगत कराया है.
नगर परिषद आयुक्त संजय शर्मा ने बताया कि प्रशासन शहर के संग अभियान के दौरान डिस्पेच रजिस्टर जारी किए थे. वे कार्यालय में नहीं मिले. डिस्पेच रजिस्टर चोरी हुए हैं या गायब, इसे लेकर कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र रावत ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक धौलपुर नगर परिषद की ओर से हाल में कई पट्टे वितरित किए गए थे, जिनमें कुछ विशेष पट्टे भी शामिल थे. सभी का रिकॉर्ड डिस्पेच रजिस्टर में था. डिस्पेच रजिस्टर के अचानक से गायब हो जाने से जारी किए गए पट्टे संदेह के घेरे में हैं.
पढ़ें: पुलिस पर पथराव और फायरिंग का मामला, 10 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
प्रशासन शहर के संग अभियान का था रिकॉर्ड: पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रशासन शहर एवं गांव के संग अभियान के कैंप लगाए थे. कैंपों के माध्यम से पट्टाधारियों को पट्टे वितरित किए थे. इनका रिकॉर्ड नगर परिषद के कार्यालय में रखा हुआ था.अभियान के दौरान पट्टे समेत अन्य कार्य किए गए, जिनका रजिस्टर एवं अन्य फाइल में इंद्राज था, लेकिन वे गायब हो गए.