बिलासपुर: गर्मी का मौसम शुरु हुए अभी एक महीने से ज्यादा का ही वक्त गुजरा है. पीलिया और डायरिया ने शहर में कहर ढाना शुरु कर दिया है. तारबाहर इलाके के डिपुपारा में सौ से ज्यादा मरीज पीलिया और डायरिया के मिल चुके हैं. हालात ये है कि इलाके में स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर लोगों को दवाएं बांटनी पड़ रही है. कैंप में आए डॉक्टरों का कहना है कि पानी की गंदगी के चलते ये दोनों बीमारियां फैल रही हैं. बीमारी से बचने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल और मरीज को उबले पानी देने चाहिए.
पीलिया और डायरिया के 100 मरीज मिले: 100 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद से इलाके में लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है. ज्यादातर लोगों की शिकायत है कि पानी की गंदगी के चलते लोग पीलिया और डायरिया के शिकार हो रहे हैं. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले भी डायरिया के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों का आरोप है कि तारबाहर इलाके में हर साल डायरिया और पीलिया की बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है.
''गंदगी और खराब पानी पीने की वजह से वार्ड में पीलिया और डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. नागरिकों में पीलिया की जानकारी पिछले सप्ताह लगी थी, धीरे धीरे संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग यहां विशेष अभियान चलाकर प्रभावितों का इलाज कर रहा है. दो दिन पहले डायरिया फैलने की जानकारी भी विभाग को लगी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 327 घरों में जाकर मरीजों की जांच की. इस दौरान पीलिया के नए मरीज मिले. डॉक्टर ने जांच के बाद मरीज को दवाई खाने के लिए दी. एक मरीज को जिला और चार मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कई और लोग निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं''. - डॉ. के एल कुर्रे, चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग
''परिवार के 12 सदस्य डायरिया और पीलिया से प्रभावित हैं. घर में अमृत मिशन का पानी इस्तेमाल किया जा रहा था और इसमें पीलापन के साथ ही गंदगी आई थी. जब से नगर निगम ने अमृत मिशन योजना के तहत बने पानी टंकी से पाइपलाइन को जोड़ा है तब से यह समस्या सामने आ रही है''. - शेख रियाजुद्दीन कुरैशी, स्थानीय निवासी
''बेटी को पीलिया हो गया था. घर पर ही इलाज चला अब बेहतर है. स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है. इलाके में गंदे पानी की वजह से ये बीमारी बढ़ रही है''. - संतोषी मरकाम, स्थानीय निवासी
अमृत मिशन योजना के तहत जिस पानी टंकी से उनके वार्ड में पानी सप्लाई की जा रही है वह गंदा पानी दे रहा है. इसी वजह से मेरे वार्ड में पीलिया और डायरिया जैसी बीमारी हर साल पैर पसार लेती है''. - शेख असलम कुरैशी, पार्षद
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया इलाके में कैंप: मरीजों को समय पर इलाज और दवाएं मिले इसके लिए इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप किया है. जिन मरीजों की दिक्कत है उनकी कैंप में जांच की जा रही है और उनको दवाएं भी यहां से दी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों को ज्यादा दिक्कत है उनको अस्पताल में भर्ती होने की भी सलाह जरुरत पडऩे पर दे रहे हैं. इलाके के ज्यादातर लोगों की यही शिकायत है कि जो पानी की सप्लाई टंकी से होती है उसके चलते ये बीमारी फैल रही है. इलाके में नालियों में भी गंदगी का अंबार लगा है. गंदगी की वजह से भी लोग खासे परेशान हैं. कुछ लोगों का तो कहना कि सप्लाई वाटर की पाइप लाइन इन नालियों के साथ लगी है जिससे पानी दूषित होता रहता है.