ETV Bharat / state

खुद को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार बताने वाला पाखंडी बाबा गिरफ्तार, ऐसे लगाता था भक्तों को चूना - Fraud Baba Arrested - FRAUD BABA ARRESTED

Fraud Baba Arrested, धौलपुर पुलिस ने ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाखंडी बाबा सत्यपाल सिंह जाट को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी असाध्य बीमारियों को ठीक करने और नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था.

Fraud Baba Arrested
पाखंडी बाबा गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 10:06 PM IST

पाखंडी बाबा सत्यपाल सिंह जाट गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर. खुद को भगवान श्रीकृष्ण और परमपिता परमात्मा का अवतार बताकर लोगों से असाध्य रोग ठीक करने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी पाखंडी बाबा को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पाखंडी बाबा दरबार लगाकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. पाखंडी के चंगुल में धौलपुर जिले के भी कई लोग फंस गए थे, जिनसे उसने लाखों रुपए ऐंठे थे.

सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा ने बताया कि पीड़ित मोजी लाल पुत्र सुखराम निवासी हरजूपुरा थाना इलाका बसेड़ी जिला धौलपुर ने थाने में ठगी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में पीड़ित द्वारा पाखंडी बाबा 40 वर्षीय सत्यपाल सिंह जाट पुत्र बने सिंह जाट निवासी सुतैड़ी थाना मलपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश पर ठगी करने के आरोप लगाए थे. पीड़ित का आरोप था कि आरोपी पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट खुद को भगवान का अवतार बताकर दरबार लगाता है. दरबार के अंदर महिला और पुरुषों को बैठाकर असाध्य रोग ठीक करने के साथ ही भूत प्रेत और दुरात्माओं से मुक्ति व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है.

आरोपी पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट खुद को भगवान का अवतार बताकर दरबार लगाता है. दरबार के अंदर महिला और पुरुषों को बैठाकर असाध्य रोग ठीक करने के साथ ही भूत प्रेत और दुरात्माओं से मुक्ति व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है. - सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा

इसे भी पढ़ें - रिटायर्ड फौजी को ऑनलाइन शिकायत पड़ी महंगी, ठगों ने खाते से उड़ाए 16 हजार रुपए - Cyber Fraud Case

पीड़ित मोजी लाल ने बताया कि वो भी पाखंडी बाबा के दरबार में गया था. पाखंडी बाबा ने उससे 1 लाख 51 हजार रुपए नौकरी लगाने का झांसा देकर ठग लिए. जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तब बाबा के पास रुपए लेने पहुंच गया. पीड़ित का आरोप है कि पाखंडी बाबा ने गाली गलौच कर जाति सूचक शब्द बोलकर उसे वहां से भगा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पाखंडी बाबा के खिलाफ धारा 420, 406, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाबा के खिलाफ अन्य मामले भी ठगी के निकल कर आए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पाखंडी बाबा के खिलाफ धारा 420, 406, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. - सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा

दरबार लगाकर भोली भाली जनता को बना रहा था शिकार : पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट दरबार लगाकर भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहा था. पाखंडी बाबा के चंगुल में अधिकांश महिलाएं फंसती थी. आरोपी बांझपन से ग्रसित महिलाओं को अधिक शिकार बनाता था. भूत प्रेत और दुरात्माओं का भय दिखाकर डराता था. युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता था. इसके अलावा कैंसर, किडनी आदि घातक बीमारियों को ठीक करने का हवाला देकर भी लोगों को चूना लगाता था.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए, साइबर सेल की तत्परता से ठगी की राशि पर लगाया होल्ड - Cyber fraud in Balotra

धौलपुर पुलिस ने किया मामले का भंडाफोड़ : पाखंडी बाबा सत्यपाल की करतूतों का भंडाफोड़ धौलपुर पुलिस ने कर दिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया है. धौलपुर पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

पाखंडी बाबा सत्यपाल सिंह जाट गिरफ्तार (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर. खुद को भगवान श्रीकृष्ण और परमपिता परमात्मा का अवतार बताकर लोगों से असाध्य रोग ठीक करने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी पाखंडी बाबा को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पाखंडी बाबा दरबार लगाकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. पाखंडी के चंगुल में धौलपुर जिले के भी कई लोग फंस गए थे, जिनसे उसने लाखों रुपए ऐंठे थे.

सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा ने बताया कि पीड़ित मोजी लाल पुत्र सुखराम निवासी हरजूपुरा थाना इलाका बसेड़ी जिला धौलपुर ने थाने में ठगी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में पीड़ित द्वारा पाखंडी बाबा 40 वर्षीय सत्यपाल सिंह जाट पुत्र बने सिंह जाट निवासी सुतैड़ी थाना मलपुरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश पर ठगी करने के आरोप लगाए थे. पीड़ित का आरोप था कि आरोपी पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट खुद को भगवान का अवतार बताकर दरबार लगाता है. दरबार के अंदर महिला और पुरुषों को बैठाकर असाध्य रोग ठीक करने के साथ ही भूत प्रेत और दुरात्माओं से मुक्ति व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है.

आरोपी पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट खुद को भगवान का अवतार बताकर दरबार लगाता है. दरबार के अंदर महिला और पुरुषों को बैठाकर असाध्य रोग ठीक करने के साथ ही भूत प्रेत और दुरात्माओं से मुक्ति व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता है. - सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा

इसे भी पढ़ें - रिटायर्ड फौजी को ऑनलाइन शिकायत पड़ी महंगी, ठगों ने खाते से उड़ाए 16 हजार रुपए - Cyber Fraud Case

पीड़ित मोजी लाल ने बताया कि वो भी पाखंडी बाबा के दरबार में गया था. पाखंडी बाबा ने उससे 1 लाख 51 हजार रुपए नौकरी लगाने का झांसा देकर ठग लिए. जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तब बाबा के पास रुपए लेने पहुंच गया. पीड़ित का आरोप है कि पाखंडी बाबा ने गाली गलौच कर जाति सूचक शब्द बोलकर उसे वहां से भगा दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पाखंडी बाबा के खिलाफ धारा 420, 406, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाबा के खिलाफ अन्य मामले भी ठगी के निकल कर आए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पाखंडी बाबा के खिलाफ धारा 420, 406, 506 आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. - सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा

दरबार लगाकर भोली भाली जनता को बना रहा था शिकार : पाखंडी बाबा सत्यपाल जाट दरबार लगाकर भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना रहा था. पाखंडी बाबा के चंगुल में अधिकांश महिलाएं फंसती थी. आरोपी बांझपन से ग्रसित महिलाओं को अधिक शिकार बनाता था. भूत प्रेत और दुरात्माओं का भय दिखाकर डराता था. युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता था. इसके अलावा कैंसर, किडनी आदि घातक बीमारियों को ठीक करने का हवाला देकर भी लोगों को चूना लगाता था.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल हैक कर बैंक खाते से निकाले 1 लाख रुपए, साइबर सेल की तत्परता से ठगी की राशि पर लगाया होल्ड - Cyber fraud in Balotra

धौलपुर पुलिस ने किया मामले का भंडाफोड़ : पाखंडी बाबा सत्यपाल की करतूतों का भंडाफोड़ धौलपुर पुलिस ने कर दिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हो गई. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया है. धौलपुर पुलिस की सजगता की वजह से आरोपी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.