करनाल : हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोंक दिया है जिसके चलते बीजेपी की परेशानियां बढ़ गई है. लेकिन अब इस पूरे मामले पर हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हरियाणा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अनिल विज को क्रिस्टल एंड क्लियर मैसेज दे डाला है.
अनिल विज ने क्या कहा था ? : आपको बता दें कि अनिल विज ने आज मीडिया से बात करते हुए विधायक-मंत्री रहते हुए खुद के कराए काम गिनवाए और कहा कि वे हरियाणा में बीजेपी के सबसे सीनियर नेता हैं. इसलिए अपनी सीनियरिटी के आधार पर वे मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करेंगे. हालांकि पार्टी उन्हें सीएम बनाती है या नहीं, ये उसका फैसला होगा.
#WATCH | BJP candidate from Ambala Cantt Assembly constituency Anil Vij says, " i am the senior most mla of bjp in haryana. i have contested elections for 6 times. on the demand of people, i will claim for the designation of cm on the basis of my seniority this time. however, it… pic.twitter.com/jdwQt9nKSS
— ANI (@ANI) September 15, 2024
अनिल विज ने बैठक छोड़ी थी : आपको बता दें कि हरियाणा में जब मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटाते हुए बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था तो अनिल विज विधायक दल की बैठक छोड़कर अंबाला चले गए थे. तभी से माना जा रहा था कि अनिल विज पार्टी से नाराज़ है. तब मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अनिल विज नाराज़ होते रहते हैं और उन्हें मना लिया जाएगा. इसके बाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अंबाला कैंट से फिर से मैदान में उतारा है.
#WATCH | Chandigarh: Former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, " anil vij is our senior leader...it is in his nature that he gets upset quickly but becomes okay soon. there have been such instances before. he is upset but we are talking to him...our new chief minister will also… pic.twitter.com/aqh7jllfau
— ANI (@ANI) March 12, 2024
धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा ? : वहीं केंद्रीय मंत्री और हरियाणा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ-साफ लहजे में अनिल विज को क्लियर संदेश देते हुए कहा है कि हरियाणा में अगर बीजेपी का कोई सीएम फेस कोई है तो वो हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ही हैं. अनिल विज के सीएम पद पर दावेदारी के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक कार्यकर्ता के नाते शायद उन्होंने कहा होगा लेकिन भाजपा में नायब सिंह सैनी ही प्रदेश में सीएम पद का चेहरा है.
#WATCH | Karnal: On BJP leader Anil Vij's statement, Union Minister Dharmendra Pradhan says, " bjp's cm candidate is nayab singh saini." pic.twitter.com/4f2gS2F35b
— ANI (@ANI) September 15, 2024
राव इंद्रजीत सिंह भी ठोंक चुके दावेदारी : हालांकि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नायब सिंह सैनी के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोंक रहे हैं. अनिल विज से पहले गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी हरियाणा सीएम पद के लिए खुलकर अपना दावा पेश कर चुके हैं.
राहुल गांधी, केजरीवाल पर भी वार : आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज करनाल में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची, बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां दी गई है. कांग्रेस का असली चेहरा चुनाव के नजदीक आते ही सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी में सार्वजनिक मंच पर कहा कि जब हम सत्ता में आ जाएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता पूरी तरह नकार देगी. वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : CM के सामने अनिल विज की जोरदार गुगली, कहा - कुछ लोगों ने मुझे BJP में बनाया 'बेगाना', बीजेपी नेताओं के उड़े होश
ये भी पढ़ें : अनिल विज की फिर दिखी नाराजगी, 'X' से "मोदी का परिवार" हटाया, सफाई में कहा- BJP ने दिखाई हैसियत
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, "मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मीटिंग में बड़े-बड़े लोग जाते हैं"