कुल्लू: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से दीपावली की शुरुआत होती है. धनतेरस पर भगवान धन्वन्तरि के साथ मां लक्ष्मी, भगवान गणपति और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन खरीदारी भी शुभ मानी जाती है लेकिन इस दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं, ये सवाल हर साल लोगों के सामने होता है.
राशि के अनुसार करें खरीदारी
इस बार 29 अक्टूबर को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन खरीदारी करना भी काफी शुभ माना गया है. कुल्लू के आचार्य राजकुमार शर्मा का कहना है कि 'धनतेरस पर 12 राशि के जातक अगर अपनी राशि के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी करें तो वह उनके जीवन में वैभव और संपन्नता आती है.धनतेरस के दिन सभी लोग बाजार से सोने चांदी और अन्य प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. धनतेरस पर राशि के अनुसार ही खरीददारी करनी चाहिए, इससे जीवन में संपन्नता आती है.' मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान धनवन्तरि समेत लक्ष्मी की पूजा करने घर में सुख, समृद्धि और खुशियों आती हैं.
- मेष राशि के जातक को धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन की खरीदारी करनी चाहिए. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी.
- वृष राशि के जातक को धनतेरस के दिन सादे कपड़े की खरीददारी करनी चाहिए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.
- मिथुन राशि के जातक धनतेरस के दिन पीतल का बर्तन अवश्य खरीदें. इससे उन्हें आने वाले दिनों में खुशखबरी मिलेगी.
- कर्क राशि के जातक धनतेरस पर चांदी का सिक्का या सफेद वस्तु जरूर खरीदनी चाहिए. इससे उनपर माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
- सिंह राशि के जातक के लिए धनतेरस के दिन वाहन या आभूषण खरीदना शुभ होगा.
- कन्या राशि के जातक अगर फ्लैट, आभूषण, जमीन खरीदना चाहते हैं तो वह धनतेरस के दिन इसकी खरीददारी करें, इससे उन्हें आने वाले समय में शुभ समाचार मिलेगा.
- तुला राशि के जातक को धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ रहेगा, जिस कारण माता लक्ष्मी की कृपा जातक को मिलेगी.
- वृश्चिक राशि के जातक धनतेरस के दिन धनिया जरूर खरीदें. धनिया भी माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इससे साल भर उनके घर में धन की वृद्धि होगी.
- धनु राशि के जातक भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा जरूर खरीदें, इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक उन्नति होगी.
- मकर राशि वाले जातक धनतेरस के दिन पीली वस्तु या पीला कपड़ा जरूर खरीदें. इससे उनके जीवन में धन दौलत की बढ़ोतरी होगी.
- कुंभ राशि के जातक चांदी का सिक्का अवश्य खरीदें, जिसपर माता लक्ष्मी की तस्वीर बनी हो. इस तरह की खरीददारी से जीवन में संपन्नता आती है.
- मीन राशि के जातक धनतेरस के दिन सोने की खरीददारी करें. अगर वो सोना नहीं खरीद सकते हैं तो पीतल का बर्तन जरूर खरीदें.
ये है पूजा और खरीददारी का शुभ मुहूर्त
आचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी. 30 अक्टूबर को दोपहर सवा एक बजे इसका समापन होगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 08 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. धनतेरस पर सोना, चांदी, गाड़ी खरीदने का शुभ समय 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये 6 चीजें, वरना मां लक्ष्मी होंगी नाराज!
ये भी पढ़ें:: राशि के अनुसार करें धनतेरस की पूजा, लक्ष्मी, गणेश और कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद