देवास। शहर के मुख्य मार्केट सुपर मार्केट की दुकानों में गुरुवार अलसुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकानें धू-धूकर जलने लगी. 3 दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो गया. सुपर मार्केट में आग लगने की सूचना रहवासियों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम के फायर ब्रिगेड टीम को दी. नगर निगम की 6 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकराल आग पर काबू पाया जा सका.
मार्केट की 3 दुकानों में रखा सारा सामान खाक
सुपर मार्केट की 3 दुकानों कपड़े, कॉस्मेटिक की थीं. इन्हीं दुकानों में आग लगी. ये मार्केट चार मंजिला है. नीचे दुकानें और ऊपर रहवासियों के फ्लैट हैं. आग लगने के बाद उठते धुएं के कारण फ्लैटों में रहने वाले लोग बाहर आए. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग फ्लैटों तक पहुंच सकती थी. आग बुझाने में नगर निगम के फायर अमले के साथ ही शहरवासी भी जुटे रहे. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सभी ने मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
ये खबरें भी पढ़ें... वॉटर प्लांट में होने लगे तेज धमाके और लगी भीषण आग, जान बचाने दौड़े कर्मचारी राजगढ़ में टेंट गोदाम में आग, लपटों में फंसी फैमिली तो दुकानदार बने फरिश्ता |
आग लगने का कारण साफ नहीं, जांच जारी
आग लगने से इन दुकानों में रखा सारा सामान स्वाहा हो गया. इस मामले में देवास के एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया "सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नगर निगम अमले के साथ ही शहरवासियों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास किए. पहली प्राथमिकता आग बुझाने की थी, क्योंकि दुकानों के ऊपर फ्लैट्स में लोग रहते हैं." सभी रहवासियों को तुरंत फ्लैट्स से बाहर निकाला गया. आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, रहवासियों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.