ETV Bharat / state

नए साल पर ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु - KANGRA MATA TEMPLE

नए साल के अवसर पर कांगड़ा में माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

Brajeshwari Devi Temple Kangra
माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 2:27 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:18 PM IST

कांगड़ा: नए साल का आगाज हो चुका है. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में सैलानी देवभूमि हिमाचल में मंदिरों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल के अवसर पर कांगड़ा में भी श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ब्रजेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा ब्रजेश्वरी माता के आगे शीश नवाकर माता के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा देवभूमि हिमाचल प्रदेश के अन्य शक्तिपीठों में भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है.

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब (ETV Bharat)

मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया, "मां ब्रजेश्वरी धाम में 31 दिसंबर को करीब 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. नए साल के पहले दिन भी ब्रजेश्वरी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका. जबकि आगे इससे भी कहीं ज्यादा भक्तजनों के आने की उम्मीद है. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए." एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि ऐसे में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा चाय प्रसाद का लंगर भी लगाया जा रहा है. इस दौरान एसडीएम कांगड़ा ने सभी नगरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

Brajeshwari Devi Temple Kangra
माता ब्रजेश्वरी देवी (ETV Bharat)

बाहरी राज्यों से भी ब्रजेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

माता ब्रजेश्वरी का आशीर्वाद लेने आई कांगड़ा की रुचि गोस्वामी ने कहा कि वो देवी के दरबार में नए साल की खैर मांगने आई हैं. यहां आकर उन्हें बेहद सुकून मिलता है. नए साल पर सुबह के समय माता के दर्शन करके वो धन्य हो गई. वहीं, दिल्ली से परिवार समेत माता ब्रजेश्वरी मंदिर पहुंचे हर्षित ने कहा कि वो पिछले 45 सालों से मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत उन्होंने माता के दर्शन करके की है और परिवार और दुनिया की खुशहाली की कामना की है. इसके अलावा मथुरा से कांगड़ा मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचे रोहित ने बताया कि माता ब्रजेश्वरी देवी उनकी कुलदेवी हैं. आज उनके पास जो कुछ भी है, वो सब मां का दिया हुआ है. इसलिए वो हर साल सिर्फ माता के दरबार में उनका शुक्रिया करने के लिए आते हैं, ताकि माता की कृपा उन पर बनी रहे.

Brajeshwari Devi Temple Kangra
ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV Bharat)

शक्तिपीठों का गढ़ है कांगड़ा

गौरतलब है कि कांगड़ा देवी सती के मशहूर शक्तिपीठों का गढ़ है. यहां कई ऐसे देवस्थल हैं, जो बेहद चमत्कारी और अनूठे हैं. ऐसे में इन शक्तिपीठों में न केवल भक्त नवरात्रि के अवसर पर आते हैं, बल्कि नए साल के मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता ब्रजेश्वरी के मंदिर में आकर शीश नवाते हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए कामना करते हुए नए साल की शुरुआत करते हैं.

ये भी पढ़ें: एक समय भोजन और तपस्वी का जीवन, ढाई महीने में तैयार हुई भुंडा महायज्ञ की रस्सी से मौत की घाटी पार करेंगे बेड़ा सूरतराम

कांगड़ा: नए साल का आगाज हो चुका है. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में सैलानी देवभूमि हिमाचल में मंदिरों में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल के अवसर पर कांगड़ा में भी श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ब्रजेश्वरी देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा ब्रजेश्वरी माता के आगे शीश नवाकर माता के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा देवभूमि हिमाचल प्रदेश के अन्य शक्तिपीठों में भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है.

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब (ETV Bharat)

मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बताया, "मां ब्रजेश्वरी धाम में 31 दिसंबर को करीब 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. नए साल के पहले दिन भी ब्रजेश्वरी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका. जबकि आगे इससे भी कहीं ज्यादा भक्तजनों के आने की उम्मीद है. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए." एसडीएम कांगड़ा ने बताया कि ऐसे में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो. इसके साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा चाय प्रसाद का लंगर भी लगाया जा रहा है. इस दौरान एसडीएम कांगड़ा ने सभी नगरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

Brajeshwari Devi Temple Kangra
माता ब्रजेश्वरी देवी (ETV Bharat)

बाहरी राज्यों से भी ब्रजेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

माता ब्रजेश्वरी का आशीर्वाद लेने आई कांगड़ा की रुचि गोस्वामी ने कहा कि वो देवी के दरबार में नए साल की खैर मांगने आई हैं. यहां आकर उन्हें बेहद सुकून मिलता है. नए साल पर सुबह के समय माता के दर्शन करके वो धन्य हो गई. वहीं, दिल्ली से परिवार समेत माता ब्रजेश्वरी मंदिर पहुंचे हर्षित ने कहा कि वो पिछले 45 सालों से मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत उन्होंने माता के दर्शन करके की है और परिवार और दुनिया की खुशहाली की कामना की है. इसके अलावा मथुरा से कांगड़ा मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचे रोहित ने बताया कि माता ब्रजेश्वरी देवी उनकी कुलदेवी हैं. आज उनके पास जो कुछ भी है, वो सब मां का दिया हुआ है. इसलिए वो हर साल सिर्फ माता के दरबार में उनका शुक्रिया करने के लिए आते हैं, ताकि माता की कृपा उन पर बनी रहे.

Brajeshwari Devi Temple Kangra
ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ETV Bharat)

शक्तिपीठों का गढ़ है कांगड़ा

गौरतलब है कि कांगड़ा देवी सती के मशहूर शक्तिपीठों का गढ़ है. यहां कई ऐसे देवस्थल हैं, जो बेहद चमत्कारी और अनूठे हैं. ऐसे में इन शक्तिपीठों में न केवल भक्त नवरात्रि के अवसर पर आते हैं, बल्कि नए साल के मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता ब्रजेश्वरी के मंदिर में आकर शीश नवाते हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए कामना करते हुए नए साल की शुरुआत करते हैं.

ये भी पढ़ें: एक समय भोजन और तपस्वी का जीवन, ढाई महीने में तैयार हुई भुंडा महायज्ञ की रस्सी से मौत की घाटी पार करेंगे बेड़ा सूरतराम
Last Updated : Jan 2, 2025, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.