नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान जारी है. विशेष तौर पर कांग्रेस में चल रहे ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने पंजाब प्रभारी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य देवेंद्र यादव पर भरोसा जताया है. शायद इसी का परिणाम है कि कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है.
बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि यह एक मुश्किल समय है, और चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण समय भी है. सबसे पहले लोगों से मुलाकात की जाएगी और पुरानी सभी बातों को भुलाकर उनकी नाराजगी को दूर किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस में विवाद नहीं बल्कि आपसी मतभेद की स्थिति है जिसे दूर किया जाएगा. बता दें, कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के नवनियुक्त अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव पहले भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ काम कर चुके हैं. शीला दीक्षित के अध्यक्ष पद पर रहते देवेंद्र यादव कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : महिला कांग्रेस ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में दी शिकायत
पूर्व में बादली विधानसभा से विधायक रहे देवेंद्र यादव कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी भी रहे हैं. हालांकि, इस वक्त वो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी है. साथ ही वो सीडब्ल्यूसी के सदस्य भी हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर दिल्ली में एक सफल यात्रा को पूरी करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. देवेंद्र यादव ने हर बुरे वक्त में कांग्रेस का ना केवल मजबूती से साथ दिया है, बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे हैं. शायद इसी का परिणाम है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ऐसे मुश्किल दौर में उन की काबिलियत पर भरोसा किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के मंडी हाउस में पुलिस ने हटाए Vote For Congress वाले पोस्टर, जानिये क्या है पूरा मामला