ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली बोले- दुष्यंत चौटाला जननायक नहीं खलनायक, कार्यकर्ताओं से बैठक कर दूंगा नोटिस का जवाब - Devendra Babli on Dushyant Chautala

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 10:35 AM IST

Devendra Babli on Dushyant Chautala: पूर्व पंचायत मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अपनी ही पार्टी के लीडर दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को कटघरे में खड़ा किया है. अजय चौटाला को तो उन्होंने दिमाग का इलाज करवाने तक की सलाह दे डाली.

Devendra Babli on Dushyant Chautala
Devendra Babli on Dushyant Chautala (Etv Bharat)
देवेंद्र बबली बोले- दुष्यंत चौटाला जननायक नहीं खलनायक, कार्यकर्ताओं से बैठक कर दूंगा नोटिस का जवाब (Etv Bharat)

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी में कलह बढ़ती नजर आ रही है. पूर्व पंचायत मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अपनी ही पार्टी के लीडर दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को कटघरे में खड़ा किया है. टोहाना से विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि वो इलाके के लोगों से रायशुमारी करेंगे. उसके बाद ऐलान करेंगे कि वो किस पार्टी को अपना समर्थन कर रहे हैं. इसके बाद वो फैसला करेंगे.

देवेंद्र बबली का दुष्यंत चौटाला पर निशाना: देवेंद्र बबली ने कहा "जननायक जनता पार्टी का नाम जननायक चौधरी देवीलाल के नाम पर पड़ा था. वो जन-जन के नायक थे, इसलिए उन्हें जननायक कहा गया. जब जेजेपी इनेलो से अलग नहीं हुई थी. तब जनता ने दुष्यंत चौटाला को जिता कर संसद पहुंचाया था. वहीं से लोगों में इनको लेकर उम्मीद जगी कि अच्छे नेतृत्व के धनी हैं. जब इनेलो से अलग होकर दुष्यंत ने जेजेपी बनाई तो हम लोगों को बुलाया. जब पार्टी के दस विधायकों के साथ दुष्यंत डिप्टी सीएम बने, तो उनका व्यवाहर और कार्यशैली दोनों बदल गया. पिछले एक साल से दुष्यंत चौटाला ने सभी विधायकों की अनदेखी की हुई थी. अब वो अपना विश्वास खो चुके हैं."

दुष्यंत पर जेजेपी विधायकों की अनदेखी का आरोप: जेजेपी विधायक ने कहा "दुष्यंत चौटाला विधायक दल के नेता तब हैं जब उन्हें सभी विधायक अपना नेता माने. वो हमसे बिना पूछे फैसला ले रहे हैं. हमारे ऊपर फैसले थोप रहे हैं. मेरा बस इतना कहना था कि आप हमारी सलाह तो लें. दुष्यंत चौटाला अब जननायक नहीं, बल्कि खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. अगर दुष्यंत सभी को साथ लेकर चलते तो आज बड़े लीडर के रूप में आगे बढ़ सकते थे. मेरा उनको एक सुझाव है कि सभी जेजेपी विधायकों को साथ लेकर चलें. हम सभी जेजपी के विधायक हैं."

अजय चौटाला पर साधा निशाना: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि उनको भाषा शैली को ठीक रखनी चाहिए. वो कभी मुझे पागल बताते हैं कभी गधा बताते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला मेरे बड़े हैं, लेकिन जिस तरीके से वो मेरे बारे में बोल रहे हैं. उनको उस पद पर बैठ कर ये शोभा नहीं देता. देवेंद्र बबली ने तो अभय चौटाला को दिमाग का इलाज कराने तक ही सलाह दे दी.

जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने देवेंद्र बबली पर निशाना साधा. देवेंद्र बबली ने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को दिमागी इलाज की सलाह दी थी. विधायक अमरजीत ने उनकी इस भाषा पर सख्त एतराज जताया है. जुलाना से विधायक अमरजीत ने कहा कि दो बार विधानसभा का चुनाव हार चुके देवेंद्र बबली को जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने टिकट दी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहली बार विधानसभा तक पहुंचाया. यही नहीं, सरकार में हिस्सेदार होते हुए जेजेपी नेतृत्व ने ही देवेंद्र बबली को कैबिनेट मंत्री का ओहदा दिलवाया और पंचायत विभाग जैसा अहम महकमा दिया.

जेजेपी में बढ़ रहा विवाद! अमरजीत ने कहा कि देवेंद्र बबली आज किसी बड़े लालच में अपनी निष्ठा और विचारधारा बदल रहे हैं. जो ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. जिसे जेजेपी ने कम समय में बहुत कुछ दिया हो. अमरजीत ने कहा कि देवेंद्र बबली राजनीतिक लालच में अंधे हो गए हैं और मानसिक संतुलन खो रहे हैं. अमरजीत ढांडा ने कहा कि साढ़े चार साल में जेजेपी के विधायक होते हुए देवेंद्र बबली ने ना कभी पार्टी का कोई आयोजन करवाया और ना ही किसी नए व्यक्ति को जेजेपी में शामिल कराया. जेजेपी के गठन से लेकर आज तक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचा है. पार्टी को खड़ा किया है. इसमें देवेंद्र बबली जैसे स्वार्थी लोगों का कोई योगदान नहीं है.

ये भी पढ़ें- JJP विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता घायल, इस नेता पर आरोप - Attack on Naina Chautala Convoy

देवेंद्र बबली बोले- दुष्यंत चौटाला जननायक नहीं खलनायक, कार्यकर्ताओं से बैठक कर दूंगा नोटिस का जवाब (Etv Bharat)

फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी में कलह बढ़ती नजर आ रही है. पूर्व पंचायत मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने अपनी ही पार्टी के लीडर दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को कटघरे में खड़ा किया है. टोहाना से विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि वो इलाके के लोगों से रायशुमारी करेंगे. उसके बाद ऐलान करेंगे कि वो किस पार्टी को अपना समर्थन कर रहे हैं. इसके बाद वो फैसला करेंगे.

देवेंद्र बबली का दुष्यंत चौटाला पर निशाना: देवेंद्र बबली ने कहा "जननायक जनता पार्टी का नाम जननायक चौधरी देवीलाल के नाम पर पड़ा था. वो जन-जन के नायक थे, इसलिए उन्हें जननायक कहा गया. जब जेजेपी इनेलो से अलग नहीं हुई थी. तब जनता ने दुष्यंत चौटाला को जिता कर संसद पहुंचाया था. वहीं से लोगों में इनको लेकर उम्मीद जगी कि अच्छे नेतृत्व के धनी हैं. जब इनेलो से अलग होकर दुष्यंत ने जेजेपी बनाई तो हम लोगों को बुलाया. जब पार्टी के दस विधायकों के साथ दुष्यंत डिप्टी सीएम बने, तो उनका व्यवाहर और कार्यशैली दोनों बदल गया. पिछले एक साल से दुष्यंत चौटाला ने सभी विधायकों की अनदेखी की हुई थी. अब वो अपना विश्वास खो चुके हैं."

दुष्यंत पर जेजेपी विधायकों की अनदेखी का आरोप: जेजेपी विधायक ने कहा "दुष्यंत चौटाला विधायक दल के नेता तब हैं जब उन्हें सभी विधायक अपना नेता माने. वो हमसे बिना पूछे फैसला ले रहे हैं. हमारे ऊपर फैसले थोप रहे हैं. मेरा बस इतना कहना था कि आप हमारी सलाह तो लें. दुष्यंत चौटाला अब जननायक नहीं, बल्कि खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. अगर दुष्यंत सभी को साथ लेकर चलते तो आज बड़े लीडर के रूप में आगे बढ़ सकते थे. मेरा उनको एक सुझाव है कि सभी जेजेपी विधायकों को साथ लेकर चलें. हम सभी जेजपी के विधायक हैं."

अजय चौटाला पर साधा निशाना: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि उनको भाषा शैली को ठीक रखनी चाहिए. वो कभी मुझे पागल बताते हैं कभी गधा बताते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला मेरे बड़े हैं, लेकिन जिस तरीके से वो मेरे बारे में बोल रहे हैं. उनको उस पद पर बैठ कर ये शोभा नहीं देता. देवेंद्र बबली ने तो अभय चौटाला को दिमाग का इलाज कराने तक ही सलाह दे दी.

जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा ने देवेंद्र बबली पर निशाना साधा. देवेंद्र बबली ने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को दिमागी इलाज की सलाह दी थी. विधायक अमरजीत ने उनकी इस भाषा पर सख्त एतराज जताया है. जुलाना से विधायक अमरजीत ने कहा कि दो बार विधानसभा का चुनाव हार चुके देवेंद्र बबली को जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने टिकट दी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहली बार विधानसभा तक पहुंचाया. यही नहीं, सरकार में हिस्सेदार होते हुए जेजेपी नेतृत्व ने ही देवेंद्र बबली को कैबिनेट मंत्री का ओहदा दिलवाया और पंचायत विभाग जैसा अहम महकमा दिया.

जेजेपी में बढ़ रहा विवाद! अमरजीत ने कहा कि देवेंद्र बबली आज किसी बड़े लालच में अपनी निष्ठा और विचारधारा बदल रहे हैं. जो ऐसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. जिसे जेजेपी ने कम समय में बहुत कुछ दिया हो. अमरजीत ने कहा कि देवेंद्र बबली राजनीतिक लालच में अंधे हो गए हैं और मानसिक संतुलन खो रहे हैं. अमरजीत ढांडा ने कहा कि साढ़े चार साल में जेजेपी के विधायक होते हुए देवेंद्र बबली ने ना कभी पार्टी का कोई आयोजन करवाया और ना ही किसी नए व्यक्ति को जेजेपी में शामिल कराया. जेजेपी के गठन से लेकर आज तक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचा है. पार्टी को खड़ा किया है. इसमें देवेंद्र बबली जैसे स्वार्थी लोगों का कोई योगदान नहीं है.

ये भी पढ़ें- JJP विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता घायल, इस नेता पर आरोप - Attack on Naina Chautala Convoy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.