ETV Bharat / state

मैनपुरी के च्यवन ऋषि आश्रम और चांदेश्वर महादेव मंदिर का होगा कायाकल्प - DEVELOPMENT CHANDESHWAR MAHADEV

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण.

ETV Bharat
चांदेश्वर महादेव मंदिर, मैनपुरी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 11:55 AM IST

मैनपुरी : यूपी के मैनपुरी स्थित च्यवन ऋषि आश्रम और चांदेश्वर महादेव मंदिर का 6.17 करोड़ का बजट विकास के लिए निर्धारित किया गया है . उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 18 जनवरी को जनपद मैनपुरी में चांदेश्वर महादेव मंदिर तथा च्यवन ऋषि आश्रम प्रांगण में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम औंछा के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन दोनों कार्यों पर लगभग 6.17 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है. मैनपुरी में इन दोनों मंदिरों के प्रति श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. विभिन्न पर्वों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी के औंछा में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम आस्था का केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनकी सुविधाओं के लिए लगभग 4.92 करोड़ से घाट का विकास, रिटेनिंग वाल का कार्य, चेंजिंग रूम का कार्य, सत्संग हाल का निर्माण, टूरिस्ट शेल्टर, कार्यालय और डोरमेट्री का कार्य, मंदिर का सौंदर्यीकरण, स्थलीय विकास कार्य शौचालय सहित अन्य कई कार्य कराए गए हैं.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि मैनपुरी जनपद में ही चांदेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां लगभग 1.26 करोड़ रुपये से पर्यटक सुविधाओं का विकास किया गया है. इनमें प्रवेश द्वार, मल्टी पर्पज हाल, मंदिर का सौंदर्यीकरण, लैंड स्केपिंग के अलावा कई और पर्यटक सुविधाएं विकसित की गई हैं.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश में पहले स्थान पर है. राज्य में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें : बच्चों छुट्टी खत्म: यूपी में आज से कई जिलों में खुले स्कूल, इन 4 जिलों में हॉलीडे

मैनपुरी : यूपी के मैनपुरी स्थित च्यवन ऋषि आश्रम और चांदेश्वर महादेव मंदिर का 6.17 करोड़ का बजट विकास के लिए निर्धारित किया गया है . उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 18 जनवरी को जनपद मैनपुरी में चांदेश्वर महादेव मंदिर तथा च्यवन ऋषि आश्रम प्रांगण में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम औंछा के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन दोनों कार्यों पर लगभग 6.17 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है. मैनपुरी में इन दोनों मंदिरों के प्रति श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. विभिन्न पर्वों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी के औंछा में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम आस्था का केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनकी सुविधाओं के लिए लगभग 4.92 करोड़ से घाट का विकास, रिटेनिंग वाल का कार्य, चेंजिंग रूम का कार्य, सत्संग हाल का निर्माण, टूरिस्ट शेल्टर, कार्यालय और डोरमेट्री का कार्य, मंदिर का सौंदर्यीकरण, स्थलीय विकास कार्य शौचालय सहित अन्य कई कार्य कराए गए हैं.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि मैनपुरी जनपद में ही चांदेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां लगभग 1.26 करोड़ रुपये से पर्यटक सुविधाओं का विकास किया गया है. इनमें प्रवेश द्वार, मल्टी पर्पज हाल, मंदिर का सौंदर्यीकरण, लैंड स्केपिंग के अलावा कई और पर्यटक सुविधाएं विकसित की गई हैं.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन के मामले में देश में पहले स्थान पर है. राज्य में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ अन्य पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें : बच्चों छुट्टी खत्म: यूपी में आज से कई जिलों में खुले स्कूल, इन 4 जिलों में हॉलीडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.