पंडरिया: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के राजनांदगाव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व सीएम को पाटन की जनता ने इतना प्यार दिया तो फिर वह उन्हें छोड़कर राजनांदगांव क्यों आ गए ?
भूपेश बघेल ने सिर्फ अपने बारे में सोचा, कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी: पंडरिया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे. सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय शर्मा ने कांग्रेस नेता सुरेश वैष्णव के भूपेश बघेल को बाहरी बताने के मुद्दे पर जवाब दिया. उन्होंने कहा- दाऊ जी ने कार्यकर्ताओं की पीड़ा कभी समझी ही नहीं. सिर्फ अपने ही बारे में सोचते रहे. वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपनी समस्या मंच के जरिए बताई.
राजनांदगांव में विकास नहीं करने का आरोप: विजय शर्मा ने बघेल पर सीएम रहने के दौरान राजनांदगांव से कई संस्थाओं को दुर्ग ट्रांसफर करने का आरोप लगाया. राजनांदगांव में हॉकी स्टेडियम को शून्य होने तक कोशिश की. खिलाड़ी उनसे सवाल कर रहे हैं. खैरागढ़ में जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग जब ये पूछने जा रहे थे तो बीच रास्ते पर रोककर उनका अपमान किया गया.
भागकर क्यों आए पाटन से, पाटन की जनता ने विपरीत परिस्थतियों में इतना प्यार दिया उसे छोड़कर आ गए हैं.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
पंडरिया में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन: पंडरिया विधानसभा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, राजनांदगांव सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला अध्यक्ष अशोक साहू, मधुसूदन यादव सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल हुई. कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को करीब पाकर बड़े जोश से बैंड बाजा, पूल मालाओं और आतिशबाजी से स्वागत किया. सम्मेलन में अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया.