ETV Bharat / state

हिमाचल की इस योजना को अभी तक नहीं मिले 779.05 करोड़, डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखी ये मांगें - MUKESH AGNIHOTRI MET CR PATIL

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट कर जल जीवन मिशन के तहत राशि जारी करने का आग्रह किया.

MUKESH AGNIHOTRI MET CR PATIL
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Social Media)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 6:55 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग को राशि जारी करने का आग्रह किया. डिप्टी सीएम ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को अवगत करवाया कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को वर्तमान वित्त वर्ष के लिए 916.53 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी. जिसमें से अब तक प्रदेश को केवल 137.48 करोड़ रुपये की राशि ही जारी की गई है. पूरी राशि न मिलने के कारण प्रदेश में चल रही परियोजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने सीआर पाटिल से जल जीवन मिशन के तहत पहली किश्त का पहला व दूसरा ट्रेंच जारी करने का भी आग्रह किया, ताकि प्रदेश में चल रही योजनाओं के काम को समय पर पूरा किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री ने दिया ये भरोसा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि वे स्थिति से भली-भांति अवगत हैं और जल्द ही हिमाचल को धनराशि जारी की जाएगी. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री से उदार वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया. डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से 517.16 करोड़ रुपये की लागत वाली 67 शीतकालीन जल आपूर्ति योजनाओं (जिसमें वाइब्रेंट विलेज योजना भी शामिल हैं) को निष्पादित करने की अनुमति के मामले पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की और इन योजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया, ताकि जनजातीय क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.

इन परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वित्त पोषण के लिए फिन्ना सिंह परियोजना को शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष के लिए 135 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने 120.79 करोड़ रुपये की लागत की बीत और कुटलेहड़ परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया.

5 मल निकासी योजनाओं के लिए मांगे ₹5 करोड़

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर धनराशि आवंटित की जाएगी. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पीएमकेएसवाई के तहत चल रही अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता जारी करने पर भी चर्चा की. इसके अलावा, एसएमआई परियोजना लबरंग, गार्डन कॉलोनी जिला किन्नौर, एलआईएस बरोटी मंडप जिला मंडी और एलआईएस संधोल जिला मंडी के लिए 3.26 करोड़ रुपये की शेष केंद्रीय सहायता जारी करने का भी आग्रह किया. मुकेश अग्निहोत्री ने नमामि गंगे मिशन के तहत 5 मल निकासी योजनाओं (जिला शिमला के चिड़गांव, रोहड़ू और सरस्वती नगर, जिला सोलन के सोलन और कंडाघाट, जिला सिरमौर के ददाहू और राजगढ़ शहर) के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का आग्रह किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आए 40 हजार नए लोग, सीएम सुक्खू ने ली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बैठक

ये भी पढ़ें: "जब सीएम की कुर्सी पर बैठता है आम परिवार का व्यक्ति, तब आती है गरीबों के लिए ऐसी कल्याणकारी योजनाएं"

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के नेता रोक रहे हिमाचल की आर्थिक मदद, केंद्र को भेजे जा रहे प्रोजेक्ट को रोकने का कर रहे काम'

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग को राशि जारी करने का आग्रह किया. डिप्टी सीएम ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को अवगत करवाया कि जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को वर्तमान वित्त वर्ष के लिए 916.53 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी. जिसमें से अब तक प्रदेश को केवल 137.48 करोड़ रुपये की राशि ही जारी की गई है. पूरी राशि न मिलने के कारण प्रदेश में चल रही परियोजनाओं का काम प्रभावित हो रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने सीआर पाटिल से जल जीवन मिशन के तहत पहली किश्त का पहला व दूसरा ट्रेंच जारी करने का भी आग्रह किया, ताकि प्रदेश में चल रही योजनाओं के काम को समय पर पूरा किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री ने दिया ये भरोसा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि वे स्थिति से भली-भांति अवगत हैं और जल्द ही हिमाचल को धनराशि जारी की जाएगी. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री से उदार वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया. डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री से 517.16 करोड़ रुपये की लागत वाली 67 शीतकालीन जल आपूर्ति योजनाओं (जिसमें वाइब्रेंट विलेज योजना भी शामिल हैं) को निष्पादित करने की अनुमति के मामले पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की और इन योजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया, ताकि जनजातीय क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.

इन परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वित्त पोषण के लिए फिन्ना सिंह परियोजना को शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष के लिए 135 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने का आग्रह किया. उन्होंने 120.79 करोड़ रुपये की लागत की बीत और कुटलेहड़ परियोजनाओं को मंजूरी देने का आग्रह किया.

5 मल निकासी योजनाओं के लिए मांगे ₹5 करोड़

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर धनराशि आवंटित की जाएगी. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पीएमकेएसवाई के तहत चल रही अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सहायता जारी करने पर भी चर्चा की. इसके अलावा, एसएमआई परियोजना लबरंग, गार्डन कॉलोनी जिला किन्नौर, एलआईएस बरोटी मंडप जिला मंडी और एलआईएस संधोल जिला मंडी के लिए 3.26 करोड़ रुपये की शेष केंद्रीय सहायता जारी करने का भी आग्रह किया. मुकेश अग्निहोत्री ने नमामि गंगे मिशन के तहत 5 मल निकासी योजनाओं (जिला शिमला के चिड़गांव, रोहड़ू और सरस्वती नगर, जिला सोलन के सोलन और कंडाघाट, जिला सिरमौर के ददाहू और राजगढ़ शहर) के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का आग्रह किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आए 40 हजार नए लोग, सीएम सुक्खू ने ली सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बैठक

ये भी पढ़ें: "जब सीएम की कुर्सी पर बैठता है आम परिवार का व्यक्ति, तब आती है गरीबों के लिए ऐसी कल्याणकारी योजनाएं"

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के नेता रोक रहे हिमाचल की आर्थिक मदद, केंद्र को भेजे जा रहे प्रोजेक्ट को रोकने का कर रहे काम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.