अजमेर : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए प्रदेश में खराब सड़कों का ठीकरा विगत कांग्रेस सरकार पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के राज में खराब क्वालिटी की सड़कें बनी हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में सड़कों की दुर्दशा को लेकर चर्चा की गई है. साथ ही इसमें नवाचार को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा हुई है. बता दें कि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और अजमेर प्रभारी दीया कुमारी सोमवार को अजमेर के दौरे पर रहीं. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने अजमेर और केकड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के बाद बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अजमेर और केकड़ी जिले को लेकर बजट में जो भी घोषणाएं हुई हैं, उनके क्रियान्वयन को लेकर अजमेर और केकड़ी प्रशासन की बैठक ली गई है. इसके अलावा बैठक में पानी, बिजली और सड़कों के मुद्दे को लेकर भी विचार विमर्श अधिकारियों के साथ किया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बजट घोषणा के तहत दोनों जिलों में होने वाले विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है. बारिश का मौसम है, ऐसे में बचाव और राहत के इंतजामों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. साथ ही उन्हें अलर्ट रहने के लिए भी कहा है.
एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद बजरंगगढ़ स्थित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर पौधारोपण भी किया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जिला कलेक्ट्रेट में अजमेर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान एक युवक कलक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान घुस आया. अंदर घुसे युवक को उपमुख्यमंत्री ने देख भी लिया. इस दौरान एसपी देवेंद्र विश्नोई के कहने पर युवक को बाहर निकाला और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक उपमुख्यमंत्री के पास चोरी हुए मोबाइल की फरियाद लेकर आया था. युवक का आरोप था कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही और न ही एफआईआर दर्ज कर रही है. जनकारी के मुताबिक हिरासत में लिया गया युवक न्यारा गांव का हंसराज गुर्जर है. युवक का मोबाइल बस स्टैंड के पास से खोया था. इसी तरह एक महिला भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलने पंहुची, लेकिन पुलिस ने उसे बाहर से ही चलता कर दिया.