दुर्ग : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर आज सभी जिला मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होने कोलकाता घटना के बाद प्रियंका गांधी के कोलकाता नहीं जाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.
कोलकाता घटना को लेकर प्रियंका पर साधा निशाना : आज प्रदेशभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही है. इसके सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "जहां तक छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की बात है. हमारी सरकार बनने के बाद स्थिति मजबूत हुई है. जो घटनाएं घट रही है, उस पर कठोर कार्रवाई पुलिस और प्रशासन की ओर से किया जा रहा है."
"ये वही कांग्रेस पार्टी है, जब कोलकाता की घटना को लेकर पूरा देश उबल रहा था. तब एक शब्द भी कांग्रेस के मुंह से नहीं निकल रहा था. जो कांग्रेस की नेता लड़की हूं, लड़ सकती हूं, कह रही थी. वह कोलकाता लड़ने नहीं आई." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
"सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर रही तेजी से काम": प्रदेश के साय सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "हमारी सरकार इस दिशा में तेज गति से काम कर रही है. जल्द ही अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे." वहीं रोजगार को लेकर कांग्रेस के सवाल उठाने पर अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने पांच साल में कितनी भर्तियां की है, यह तो उनको हिसाब देना चाहिए."
"जिस सरकार ने पीएससी घोटाला किया हो, प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हो, ऐसे लोगों को प्रश्न करने का कोई हक नहीं बनता." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
प्रदेश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के पहले शिक्षकों को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है. इसी कड़ी में आज भिलाई के निजी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका बतौर मुख्य अतिथि और डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों और गुरुजनों को सम्मानित किया गया. इसी दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बयान दिया है.