जयपुर. अब जिले के सभी विभागों की प्रगति आमजन के पहुंच में भी होगी. जिला सांख्यिकी कार्यालय की ओर से सांख्यिकी रूपरेखा 2024 पुस्तिका का तैयार की गई है. इस सांख्यिकी पुस्तिका में सभी विभागों की सूचनाओं का संकलन किया गया है. इस पुस्तिका का विमोचन गुरुवार को किया गया. आमजन सहित जनप्रतिनिधियों के लिए यह पुस्तिका उपयोगी साबित होगी.
यह पुस्तिका जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के जिला सांख्यिकी कार्यालय की ओर से तैयार की गई है. पुस्तिका का विमोचन शासन सचिवालय के आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक प्रवीण झा ने किया. संयुक्त निदेशक प्रवीण झा ने बताया कि जिला सांख्यिकी कार्यालय की ओर से तैयार इस पुस्तक में जिले के सभी विभागों की प्रगति और जिले की सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है.
पढ़ें: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस : जानें इस दिवस का पीसी महालनोबिस से कैसा था संबंध
सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक हीरा लाल जाटव ने बताया कि पुस्तक में जिले, ब्लॉक, तहसीलवार सभी विभागों की सूचनाओं का संकलन किया है, जिसमें जिले की स्थिति, जनसंख्या, साक्षरता, जलवायु, कृषि, पशुपालन, वन, चिकित्सा, पुलिस, पंचायतीराज आदि विभागों की सभी सूचनाओं का प्रकाशन किया है.
विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशन से समाज के सभी वर्गों तक जिले की सूचनाएं सुगमता से पहुंच पाएगी. यह पुस्तक आमजन, जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक, जिले के विकास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ. सुदीप कुमावत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रमोद गुप्ता, सांख्यिकी निरीक्षक नेहा त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार खेडिया आदि उपस्थित रहे.