ETV Bharat / state

आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के बाद अब ईदगाह स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी? - ईदगाह स्टेशन

उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपीएमआरसी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर कर दिया गया है. UPMRC ने मेट्रो स्टेशन पर मनकामेश्वर महादेव नाम का साइन बोर्ड लगा दिया है. वहीं, बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने ईदगाह स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:47 PM IST

बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने ईदगाह स्टेशन का नाम बदलने की मांग की

आगरा : आगरा शहर के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर किए जाने के बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने रेल मंत्री को पत्र ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अपील की है. पत्र में लिखा है कि ईदगाह नाम गुलामी का प्रतीक है, जिसे बदलना जरूरी है.

ईदगाह स्टेशन का बदला जाए नाम : पूर्व मंत्री और छावनी विधानसभा से विधायक जीएस धर्मेश ने स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आगरा डीआरएम को पत्र लिखा है. विधायक जी एस धर्मेश ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईदगाह स्टेशन का नाम गुलामी का प्रतीक है. जिससे मुगल आक्रांताओं के जुल्मों के घाव हरे हो जाते हैं. ईदगाह स्टेशन के आस-पास न कोई मस्जिद है न ही कोई मुगलिया इमारत है. इसके बावजूद स्टेशन का नाम ईदगाह है. जो गुलामी की यादों को ताजा कर देता है. वहीं, 50 मीटर की दूरी पर प्राचीन रावली महादेव मंदिर है. जो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. इसी मंदिर के नाम पर स्टेशन का नाम होना चाहिए. नाम में बदलाव के लिए रेल मंत्री सहित आगरा डीएम से स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि हमारी मांग पर रेलवे विचार कर जल्द से जल्द स्टेशन का नाम बदला जाएगा.


यह भी पढ़ें : आगरा के ईदगाह स्टेशन का बदला जाएगा नाम? जानें क्या है रेलवे की प्लानिंग..

यह भी पढ़ें : आगरा की जामा मस्जिद फिर चर्चा में आई, जानें क्या है पूरा मामला


मेट्रो स्टेशन के नाम में भी बदलाव : दो दिन पहले सूबे की योगी सरकार ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद UPMRC ने मेट्रो स्टेशन पर मनकामेश्वर महादेव नाम का साइन बोर्ड लगा दिया है. सरकार के इस फैसले से मनकामेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े भक्तों में खुशी का माहौल है. मंदिर के महंत योगेश पुरी ने मेट्रो स्टेशन के नाम में बदलाव करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था. लोगों की मांग के अनुरूप सरकार ने मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया.

यह भी पढ़ें : बाबा मनकामेश्वर मंदिर का 3.54 करोड़ से होगा विकास, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग

यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सियासतः जानें क्या है मनकामेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास

बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने ईदगाह स्टेशन का नाम बदलने की मांग की

आगरा : आगरा शहर के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर किए जाने के बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश ने रेल मंत्री को पत्र ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अपील की है. पत्र में लिखा है कि ईदगाह नाम गुलामी का प्रतीक है, जिसे बदलना जरूरी है.

ईदगाह स्टेशन का बदला जाए नाम : पूर्व मंत्री और छावनी विधानसभा से विधायक जीएस धर्मेश ने स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आगरा डीआरएम को पत्र लिखा है. विधायक जी एस धर्मेश ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईदगाह स्टेशन का नाम गुलामी का प्रतीक है. जिससे मुगल आक्रांताओं के जुल्मों के घाव हरे हो जाते हैं. ईदगाह स्टेशन के आस-पास न कोई मस्जिद है न ही कोई मुगलिया इमारत है. इसके बावजूद स्टेशन का नाम ईदगाह है. जो गुलामी की यादों को ताजा कर देता है. वहीं, 50 मीटर की दूरी पर प्राचीन रावली महादेव मंदिर है. जो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. इसी मंदिर के नाम पर स्टेशन का नाम होना चाहिए. नाम में बदलाव के लिए रेल मंत्री सहित आगरा डीएम से स्टेशन का नाम बदलने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि हमारी मांग पर रेलवे विचार कर जल्द से जल्द स्टेशन का नाम बदला जाएगा.


यह भी पढ़ें : आगरा के ईदगाह स्टेशन का बदला जाएगा नाम? जानें क्या है रेलवे की प्लानिंग..

यह भी पढ़ें : आगरा की जामा मस्जिद फिर चर्चा में आई, जानें क्या है पूरा मामला


मेट्रो स्टेशन के नाम में भी बदलाव : दो दिन पहले सूबे की योगी सरकार ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर के नाम पर करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद UPMRC ने मेट्रो स्टेशन पर मनकामेश्वर महादेव नाम का साइन बोर्ड लगा दिया है. सरकार के इस फैसले से मनकामेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े भक्तों में खुशी का माहौल है. मंदिर के महंत योगेश पुरी ने मेट्रो स्टेशन के नाम में बदलाव करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था. लोगों की मांग के अनुरूप सरकार ने मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया.

यह भी पढ़ें : बाबा मनकामेश्वर मंदिर का 3.54 करोड़ से होगा विकास, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग

यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सियासतः जानें क्या है मनकामेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.