नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से रक्षाबंधन के दिन लॉन्च की गई तीन हाउसिंग स्कीम्स में से दो आवासीय योजनाओं की मंगलवार से बुकिंग शुरू हो गई. डीडीए की इन दोनों हाउसिंग स्कीम में फ्लैट बुकिंग की शुरुआत के पहले दिन ही प्राधिकरण को बंपर रिस्पांस मिला है. बुकिंग की शुरुआत के पहले दिन ही डीडीए ने सस्ता घर और मध्यम वर्गीय आवासीय योजना 2024 में 4 घंटे के भीतर ऑनलाइन 1100 से ज्यादा फ्लैट्स बेच डाले हैं. सबसे ज्यादा घरों की बुकिंग रोहिणी में हुई है. यहां 450 से ज्यादा फ्लैट्स की बुकिंग हुई है वहीं दूसरे नंबर पर रामगढ़ कॉलोनी तो तीसरे पर नरेला इलाका रहा है.
पहले दिन रोहिणी में 450 से ज्यादा तो रामगढ़ कॉलोनी में 100 फ्लैट बिक गए
दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली वालों ने डीडीए की हाउसिंग स्कीम में पहले दिन फ्लैट बुकिंग को लेकर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाई है. रोहिणी में 450 से ज्यादा फ्लैट बिक गए हैं तो रामगढ़ कॉलोनी में 100 और जसोला इलाके में ऑफर वाले 41 फ्लैट्स की बुकिंग हुई है. इसके अलावा नरेला में भी 350 से ज्यादा फ्लैटों की बुकिंग पहले दिन की गई है. यह सभी फ्लैट अलग-अलग कैटेगरी में 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर खरीदारों ने खरीदे हैं.
नरेला को सब सिटी के रूप में डेवलप किए जाने की योजना के चलते लोग यहां के फ्लैट्स में दिखा रहे दिलचस्पी
दिल्ली के नरेला को सब सिटी के रूप में डेवलप किए जाने की योजना के चलते लोग यहां पर फ्लैट बुकिंग में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. नरेला इलाके को यूनिवर्सिटी परिसर, प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, संस्थानों, कोर्ट परिसर, पुलिसिंग और अन्य कनेक्टिविटी के साथ-साथ आने वाले समय में एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की योजनाओं के चलते ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसकी वजह से डीडीए के हाउसिंग प्रोजेक्ट में यहां पर बनाए गए फ्लैट्स के प्रति लोग ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के लिए भी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है. इसके बाद नरेला में फ्लैट बुकिंग में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं. फ्लैट बुकिंग के पहले दिन नरेला में अलग-अलग कैटेगरी के बने हुए 350 से ज्यादा फ्लैटों को बेचा जा चुका है.
इन स्कीम में बने हैं इतने फ्लैट्स
गौरतलब है कि डीडीए की ओर से 3 डीडीए हाउसिंग स्कीम्स में से एक 173 फ्लैट्स वाली द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 प्रीमियम फ्लैट्स भी शामिल है जो ई-ऑक्शन वाली है. दो अन्य स्कीम 'डीडीए मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024' और 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' हैं जिनके फ्लैट्स को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर आवंटित किये जा रहे हैं. जिसको अच्छा रेस्पांस मिला है. इन दोनों स्कीमों में कुल फ्लैट्स की संख्या 39708 है.
इन दोनों हाउसिंग स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, एलआईजी फ्लैट्स, एमआईजी फ्लैट्स और एचआईजी फ्लैट्स शामिल हैं. डीडीए की 'सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024' में कुल फ्लैट्स की संख्या 34177 रखी गई है. ये फ्लैट्स दिल्ली की रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी सेक्टर 34 और 35, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में बनाए गए हैं. उनकी शुरुआती कीमत साढ़े 11 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम 'मध्यमवर्गीय आवासीय योजना 2024' है, जिसमें कुल फ्लैट्स की संख्या 5531 शामिल है.
ये भी पढ़ें: द्वारका में आपके लिए DDA लेकर आया पेंटहाउस, जानिए, HIG, MIG की कीमत
ये भी पढ़ें: DDA फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इन फ्लैट्स पर मिलेगा 15 से 25 पर्सेंट तक डिस्काउंट, जानें
ये भी पढ़ें: पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिल्ली में मिलेगा सस्ता फ्लैट, रक्षाबंधन पर DDA की नई स्कीम, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़ें: डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024: जल्द करें फ्लैट का रजिस्ट्रेशन, आज से शुरू हो रही है बुकिंग, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया