नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के थपेड़ों से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. अब पर्यटक शाम 4:30 बजे तक टिकट खरीद सकेंगे और प्रवेश का समय शाम 5:30 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, चिड़ियाघर घूमने का समय भी 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है.
सामान्य दिनों में जू के खुलने का समय सुबह 8:30 बजे से शाम के 4:30 बजे तक होता है. शाम 4:30 बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी जाती. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के थपेड़ों के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में जूलॉजिकल पार्कमें आने वालों की संख्या बहुत कम हो गयी थी. बता दे कि दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में आगंतुकों की कैपिसिटी 17 हजार है. 5 से 7 हजार लोग रोजाना आते हैं. लेकिन गर्मी के कारण यह आंकड़ा घट गया था.
यह भी पढ़ें- अपने बाड़े में जानवर अपने बच्चों के साथ कैसे खेलते हैं, दिल्ली जू में कैमरों की नजर से देख सकेंगे लोग
शाम 7 बजे तक घूम सकेंगे पर्यटक
जू के डायरेक्टर डॉक्टर संजीत कुमार ने बताया कि गर्मी को देखते हुए जूलॉजिकल पार्क खोलने का समय डेढ़ घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. अब पार्क में शाम 5:30 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. शाम 7 बजे तक यहां घूम सकते हैं. शाम के समय धूप कम होने के कारण सभी जानवर अपने बाड़े में होते हैं. ऐसे में सभी जानवरों को देख भी सकेंगे.
यह भी पढ़ें- DELHI ZOO में अब बुक कर सकेंगे एडवांस टिकट, जल्द व्हाट्स ऐप से भी टिकट बुक करने की मिलेगी सुविधा