नई दिल्ली: देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. चटक धूप की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में एक बार फिर से दिन के समय गर्मी बढ़ गई है. हालांकि रातें धीरे-धीरे ठंडी भी होने लगी है. दिल्ली एनसीआर में दिन के समय गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. जबकि रातें अब ठंडी होंगी और अगले एक सप्ताह के बाद दिल्ली एनसीआर में सर्दी दस्तक दे सकती है. वहीं महीने के आखिर तक अच्छी ठंड शुरू होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 91 से 40 प्रतिशत दर्ज हुआ.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान और न्यूनतम तापमान 28.76 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.73 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा.
दिल्ली में कब दस्तक देगी ठंड?
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 15 अक्टूबर के बाद सुबह-शाम को गुलाबी ठंड का अहसास शुरू होगा. अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है. हालांकि अभी इसका असर दिन में नहीं दिखेगा. दिन में के समय अभी धूप की वजह से गर्मी बरकरार रहेगी.
दिल्ली में क्या है प्रदूषण का स्तर?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नेतृत्व बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बुधवार को सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 91, गुरुग्राम 139, गाजियाबाद में 240, ग्रेटर नोएडा में 209 और नोएडा में 180 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक 391 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि तीन इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 240, विवेक विहार में 234, जहांगीरपुरी में 236 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 168, शादीपुर में 190, एनएसआईटी द्वारका में 188, सिरी फोर्ट में 151, मंदिर मार्ग में 137, आरके पुरम में 174, पंजाबी बाग में 186, आया नगर में 109, लोधी रोड में 130, आईजीआई एयरपोर्ट में 138, जेएलएन स्टेडियम में 143, नेहरू नगर में 150, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 168, नरेला में 177, वजीरपुर में 197, बवाना में 189, पूसा में 175, चांदनी चौक में 150, दिलशाद गार्डन में 196 और डीटीयू में 119 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ना गर्मी से मिली रही राहत, ना प्रदूषण से- जानिए आगे कैसा रहने वाला है मौसम?
ये भी पढ़ें- दिल्ली में गुलाबी ठंड नहीं, उमस भरी गर्मी; 15 अक्टूबर के बाद मौसम में आएगी नमी