नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अक्टूबर में अप्रैल के महीने जैसी गर्मी पड़ रही है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी के चलते इस पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. रविवार को दिल्ली की सुबह काफी गर्म रही. आसमान साफ था. कड़ी धूप के कारण अधिकतम तापमान में भी इजाफा देखा गया. रविवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री ज्यादा 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार को बढ़ सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 36.54 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29.15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद हैं. इसके बाद मंगलवार 8 अक्टूबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.01 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.89 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा. वहीं बुधवार को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 36.75 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.59 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
दिल्ली के आनंद विहार में सबसे ज्यादा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 124 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 85, गुरुग्राम 110, गाजियाबाद में 147, ग्रेटर नोएडा में 119 और नोएडा में 116 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 337 अंक बना हुआ है. जबकि अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 109, शादीपुर में 138, एनएसआईटी द्वारका में 128, सिरी फोर्ट में 141, आर.के.पुरम 119, पंजाबी बाग में 123, आया नगर में 106, नॉर्थ कैंपस डीयू में 131, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 106, नेहरू नगर में 113, द्वारका सेक्टर 8 में 131, पटपड़गंज में 134, अशोक विहार में 106, जहांगीरपुरी में 163, रोहिणी में 111, विवेक विहार में 105, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 134, मुंडका में 149, दिलशाद गार्डन में 111, चांदनी चौक में 149, बुराड़ी क्रॉसिंग 106, डीटीयू में 108 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में गुलाबी ठंड नहीं, उमस भरी गर्मी; 15 अक्टूबर के बाद मौसम में आएगी नमी
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अक्टूबर के महीने में छूट रहे पसीने, AQI भी 400 के पार, जानिए कैसा है मौसम का हाल