नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम आंधी-बारिश के बाद राजधानी का मौसम सुहाना बना हुआ है. शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी हुई. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जिसकी वजह से तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और तेज गति से हवा चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
रविवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 29 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 29 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 29 डिग्री सेल्सियस, नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार और मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान बढ़कर 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलाावा 16 और 17 मई को तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 7:00 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 214, गुरुग्राम में 203, गाजियाबाद में 162, ग्रेटर नोएडा में 235, नोएडा में एक्यूआई 210 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 290, डीटीयू में 220, आया नगर में 202, मथुरा रोड में 248, द्वारका सेक्टर 8 में 228, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 215, अशोक विहार में 237, सोनिया विहार में 212, जहांगीरपुरी में 249 और अशोक विहार में एक्यूआई 216 रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें
वहीं मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 208, ओखला फेज 2 में 225, वजीरपुर में 226, बवाना में 236, पूसा में 214, मुंडका में 288, आनंद विहार में 223, चांदनी चौक में 228, बुराड़ी क्रॉसिंग में 219, आईटीओ में 187, सिरी फोर्ट में 194, आरके पुरम 177, पंजाबी बाग 1994 लोधी रोड में 176, आईजीआई एयरपोर्ट में 181, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 192, नेहरू नगर में 199, नजफगढ़ में 161, नरेला में 197, श्री अरविंदो मार्ग 172, दिलशाद गार्डन 129, लोधी रोड में 143 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 151 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धों को मिल रहा प्यार और अपनापन,बुजुर्गों की मां का फर्ज निभा रही इंद्रेश