नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मौसम पिछले कई दिनों से बदला हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली वालों को अचानक गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 13 मई तक दिल्ली में आंधी और बारिश का अनुमान जताया था. आज दिल्ली NCR में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इससे मौसम सुहाना होगा और लोगों को सूरज की तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 13 मई सोमवार को आंशिक बादल रह सकते हैं. शाम के समय बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 29 डिग्री, गुरुग्राम में 29 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 28 डिग्री और नोएडा में 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. इसके बाद कल 14 मई मंगलवार से मौसम शुष्क हो जाएगा. इस दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है. 15 मई को भी आंशिक बादल रहेंगे. तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इनकी स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 41 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. 16 मई को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI लेवल 261, गुरुग्राम में 162, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 248, नोएडा में 184 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 17 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है। शादीपुर में 247, एनएसआईटी द्वारका में 296, डीटीयू में 223, आईटीओ में 207, आरके पुरम में 204, पंजाबी बाग में 230, पूषा में 266, जहांगीरपुरी में 236, सोनिया बिहार में 225, रोहिणी में 204, नरेला में 243, वजीरपुर में 216, बवाना में 234, आनंद विहार में 257, चांदनी चौक में 282, बुराड़ी में 227 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI में 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 182, सिरी फोर्ट में 188, आया नगर में 186,लोधी रोड में 157, मथुरा मार्ग में 182, आईजीआई एयरपोर्ट में 153, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 148, नेहरू नगर में 198, द्वारका सेक्टर 8 में 180, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 173, अशोक विहार में 199, सोनिया विहार में 198, नजफगढ़ में 145, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 197, ओखला फेस 2 192, श्री अरविंदो मार्ग में 154, दिलशाद गार्डन 134, न्यू मोती बाग में 150 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- एम्स के डायरेक्टर ने रिश्वत लेते सुरक्षाकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा, फिर नौकरी से निकाला
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और तीन अस्पतालों को उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट