नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के बाद देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में मौसम में ठंडक बरकरार है. ठंडी हवा के चलते गुरुवार को भी गर्मी से लोगों को राहत मिलती रही. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 3 मई आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. हवा में नमी का स्तर 35 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 25 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 25 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 25 डिग्री और नोएडा में 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
4 मई का मौसम अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार 4 मई (शनिवार) को एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. सुबह शाम धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके बाद 5 बजे से 8 बजे के बीच में अधिकतम तापमान 39 से 41 और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री तक रह सकता है. पिछले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इससे पहाड़ों से आ रही तेज हवाओं ने दिल्ली के मौसम को आरामदायक बनाया है. अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 229 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 204, गुरुग्राम में 315, गाजियाबाद में 169, ग्रेटर नोएडा में 204,नोएडा में 182 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के दो इलाके एनएसआईटी द्वारका में 321 अंक और जहांगीरपुरी में 312 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 28 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 219, शादीपुर में 293, DTU में 263, सिरी फोर्ट में 203, आरके पुरम में 234, पंजाबी बाग में 211, आया नगर में 209, नॉर्थ कैंपस डीयू में 207, मथुरा मार्ग में 212, पूषा में 298, आईजीआई एयरपोर्ट में 243, द्वारका सेक्टर 8 में 284, पटपड़गंज में 226, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 222 अशोक विहार 226, रोहिणी में 281, विवेक विहार में 211, नजफगढ़ में 247, ओखला फेस 2 में 213, वजीरपुर में 255, बवाना में 300, पूषा डीपीसीसी में 257, आनंद विहार में 237, चांदनी चौक में 240, बुराड़ी क्रॉसिंग में 240, न्यू मोती बाग में 223 अंक बना हुआ है. लोधी रोड में 198, दिलशाद गार्डन में 149, श्री अरविंदो मार्ग 174, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 168, 195, जेएलएन स्टेडियम 168, नेहरू नगर में 190 आईटीओ में 148 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हवाई और होटल किराया बढ़ने पर भी हिल स्टेशन का रुख कर रहे पर्यटक
ये भी पढ़ें- केरल में लू से दो की मौत, 6 मई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज