नई दिल्ली: उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है वह दूसरी तरफ पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं आज अप्रैल महीने के आखिरी दिन मौसम करवट लेता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को पारा 38 डिग्री या उससे अधिक हो सकता है. दिन भर तेज धूप से सामना करना पड़ेगा.
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार
- मंगलवार को आसमान साफ रहेगा
- तेज हवाएं चलेंगी
- हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ आसपास रह सकती है
- अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के साथ फरीदाबाद में तापमान 26 डिग्री, गुरुग्राम में 24 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 24 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
1 मई को मौसम रहेगा ठंडा
- मौसम विभाग के अनुसार एक मई को दिल्ली में मौसम ठंडा रहेगा.
- वहीं 2 और 3 मई को एक बार फिर गर्मी बढ़नी शुरू हो जाएगी
- अधिकतम तापमान 37 से 39 और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री रह सकता है
- 4 मई को एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है
- आंशिक बादल छाएंगे, शाम या रात के समय हल्की बारिश की संभावना है
- 5 मई को आंशिक बादल छा सकते हैं
- अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक 203 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद में लेवल 280, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 188, ग्रेटर नोएडा में 240, नोएडा में 213 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक 304 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 18 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. बुराड़ी क्रॉसिंग में 230, आनंद विहार में 251, मुंडका में 228, पूषा में 201, बवाना में 220, वजीरपुर में 213, ओखला फेस 2 में 221, नरेला में 205, विवेक विहार में 217, जहांगीरपुरी में 227 आनंद विहार में 225, द्वारका सेक्टर 7 258, IGI एयरपोर्ट में 201, मथुरा रोड में 201 आया नगर में 201, शादीपुर में 269, एनएसआईटी द्वारका में 257 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 184, डीटीयू में 184, आईटीओ में 142, सिरी फोर्ट में 173, मंदिर मार्ग में 137, आरके पुरम 194, पंजाबी बाग 187, लोधी रोड में 160, जेएलएन स्टेडियम में 156,नेहरू नगर में 157, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 194, सोनिया विहार में 197, रोहिणी में 190, नजफगढ़ में 181, श्री अरविंदो मार्ग में 188, दिलशाद गार्डन में 161 और न्यू मोती बाग में 143 अंक बना हुआ है.