नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कई दिनों से पड़ रही लगातार भीषण गर्मी से दिल्ली वासियों को राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में कल भी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ आई हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर दी है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 41.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
राजधानी में बदला मौसम
मौसम विभाग ने 6, 7 और 8 जून को आंधी और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया था. दो दिन से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 7 जून शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. 8 जून शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 32 डिग्री गुरुग्राम में 31 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की वर्षा होने तथा 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 230, गुरुग्राम में 208, गाजियाबाद में 153, ग्रेटर नोएडा में 230, नोएडा में 184 अंक बना हुआ है. दिल्ली के चांदनी चौक में सबसे अधिक AQI लेवल 334 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. मुंडका में 206, आनंद विहार में 225, नरेला में 214, जहांगीरपुरी में 205, शादीपुर में 294, सिरी फोर्ट में 214 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 157, एनएसआईटी द्वारका में 196, डीटीयू में 173, आरटीओ में 114, मंदिर मार्ग में 152, आरके पुरम 175, पंजाबी बाग में 167, आया नगर में 185, लोधी रोड में 155, पूसा में 169, आईजीआई एयरपोर्ट में 187, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 148, नेहरू नगर में 178, द्वारका सेक्टर 8 में 195, पटपड़गंज में 180, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 156, अशोक विहार में 150, सोनिया विहार में 170, रोहिणी में 152, नजफगढ़ में 164, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 152, ओखला फेस 2 में 185, वजीरपुर में 160, बवाना में 174, अरविंदो मार्ग में 159, पूसा में 186, लोधी रोड में 154, दिलशाद गार्डन 153, बुराड़ी क्रॉसिंग में 189 और न्यू मोती बाग में 118 बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Aap ने गठबंधन से रिश्ता तोड़ा, गोपाल राय बोले- दिल्ली में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे