नई दिल्लीः दिल्ली सहित कई राज्यों में लू और गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था. इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि, मौसम विभाग ने आज सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में आज अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में तापमान 30 डिग्री गुरुग्राम में 28 डिग्री, गाजियाबाद में 29 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 29 डिग्री और नोएडा में 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की संभावना कम है. अगले दो से तीन दिन गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है. सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. 7 व 8 मई को काफी गर्मी रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री रह सकता है.
जानिए- कैसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 269 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 217, गुरुग्राम में 227, गाजियाबाद में 262, गेट नोएडा में 264, नोएडा में 245 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 7 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 330, आनंद विहार में 305 मुंडका में 322 जहांगीरपुरी में 336, पूषा में 308, शादीपुर में 365, एनएसआईटी द्वारका में 319 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 243, डीटीयू में 207, आईटीओ में 235, सिरी फोर्ट में 214, आरके पुरम में 251, पंजाबी बाग में 267, आया नगर में 261, मथुरा मार्ग में 248, आईजीआई एयरपोर्ट में 230, नेहरू नगर में 256 द्वारका सेक्टर 8 में 285, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 216, अशोक विहार 262, विवेक विहार में 288, नजफगढ़ में 245, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 247, नरेला में 290, ओखला फेस टू में 275, बवाना में 278, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, न्यू भारती विभाग में 233 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के पांच इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. लोधी रोड में 129, दिलशाद गार्डन 185, श्री अरबिंदो मार्ग में 198, स्टेडियम में 197, लोधी रोड में 194 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद की कूलिंग टावर फैक्ट्री में लगी आग, 18 दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटीं; केमिकल के रखे हैं ड्रम
यह भी पढ़ेंः गर्मी में इन वजहों से घर में लगती है आग, आज ही करें ये चीजें चेक